ETV Bharat / state

किन्नौर का शीलटी मार्ग की हालत खस्ता, जगह-जगह से धंसी सड़क

जिला किन्नौर के करछम से रिकांगपिओ को जोड़ने वाली शीलटी सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है. सड़क कुछ एक स्थानों पर धसनी शुरु हो गई है. जिससे सड़क की ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों पर भी खतरा मंडरा रहा है.

किन्नौर का शीलटी मार्ग
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 4:18 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के करछम से रिकांगपिओ को जोड़ने वाली शीलटी सड़क उद्धघाटन के बाद भी वाहन चलाने लायक नहीं है. यह रास्ता खतरों से भरा हुआ है. जगह-जगह से सड़क धंसनी शुरू हो गई है. सड़क के एक तरफ से धंसने के कारण शीलटी संपर्क मार्ग के ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों को भी अब खतरा हो गया है.

इस सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से सड़क की निचली तरफ बचाव की कोई सुविधा नहीं है, जिसके चलते इस सड़क पर गिने-चुने वाहन ही चलते दिखाई देते हैं. करोड़ो के खर्च से बनाए गए इस संपर्क मार्ग पर मेटलिंग भी नहीं हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़क की ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों के बचाव में कोई भी सुरक्षा दीवारें नहीं लगाई गई है. सर्दियों में अगर बर्फबारी होने पर इस जगह भूस्खलन होने का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा.

मामले को लेकर उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने कहा कि इस सड़क के लिए 12 करोड़ का बजट आया है. जिससे इस सड़क की हालत ठीक की जाएगी, दो वर्ष पूर्व इस सड़क का उद्धघाटन हुआ था. उपायुक्त ने कहा सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

किन्नौर: जिला किन्नौर के करछम से रिकांगपिओ को जोड़ने वाली शीलटी सड़क उद्धघाटन के बाद भी वाहन चलाने लायक नहीं है. यह रास्ता खतरों से भरा हुआ है. जगह-जगह से सड़क धंसनी शुरू हो गई है. सड़क के एक तरफ से धंसने के कारण शीलटी संपर्क मार्ग के ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों को भी अब खतरा हो गया है.

इस सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से सड़क की निचली तरफ बचाव की कोई सुविधा नहीं है, जिसके चलते इस सड़क पर गिने-चुने वाहन ही चलते दिखाई देते हैं. करोड़ो के खर्च से बनाए गए इस संपर्क मार्ग पर मेटलिंग भी नहीं हुई है.

वीडियो रिपोर्ट.

सड़क की ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों के बचाव में कोई भी सुरक्षा दीवारें नहीं लगाई गई है. सर्दियों में अगर बर्फबारी होने पर इस जगह भूस्खलन होने का खतरा और अधिक बढ़ जाएगा.

मामले को लेकर उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने कहा कि इस सड़क के लिए 12 करोड़ का बजट आया है. जिससे इस सड़क की हालत ठीक की जाएगी, दो वर्ष पूर्व इस सड़क का उद्धघाटन हुआ था. उपायुक्त ने कहा सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Intro:किन्नौर के करछम से रिकांगपिओ को जोड़ने वाली शीलटी सड़क उद्धघाटन के बाद भी वाहन चलने लायक नही,खतरों से भरा है शीलटी सड़क,धसने लगा सड़क का एक तरफ का हिस्सा,ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों को भी बन रहा खतरा।


Body:जनजातीय जिला किंन्नौर के करछम शीलटी सम्पर्क मार्ग जो करछम से सीधे रिकांगपिओ को जोड़ता है यह सड़क एनएच सड़क से काफी सरल व छोटा मार्ग है जो रिकांगपिओ तक के लिए आवाजाही हेतू बनाया गया था जिसका उद्धघाटन किये दो वर्ष हो गए है लेकिन उद्धघाटन के बाद आज तक इस सड़क पर वाहन चलाना खतरे से खाली नही क्यों कि इस सड़क पर दीवार गिरने से सड़क कच्चा हो गया है और सड़क एक तरफ से धसने भी लगा है जिसके चलते शीलटी सम्पर्क मार्ग के ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों को भी अब खतरा हो रहा है,वही इस सड़क पर वाहन चलाना भी अब मौत को दावत देना है क्यों कि सड़क की खाई बहुत डरावनी है ऐसे में इस सड़क पर सुरक्षा की दृष्टि से निचली तरफ बचाव के कोई सुविधा नही है जिसके चलते इस सड़क पर गिने चुने वाहन चलते दिखाई देते है।


Conclusion:करोड़ो के खर्च से बनाए गए इस सम्पर्क मार्ग पर सुरक्षा के साथ मेटलिंग भी नही हुई है न ही ऊपरी तरफ रिहायशी इलाकों के बचाव में कोई सुरक्षा दीवारें लगाई गई है सर्दियों में यदि बर्फबारी हुई तो इस जगह पर भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है जिससे रिहायशी इलाकों समेत सड़क धसने का पूरा खतरा बना हुआ है। इस बारे में उपायुक्त किन्नौर गोपाल चन्द ने कहा कि इस सड़क के लिए 12 करोड़ का बजट आया है जिससे इस सड़क की दशा ठीक की जाएगी,दो वर्ष पूर्व इस सड़क का उद्धघाटन हुआ है जिसपर वाहन चलाना खतरे से खाली नही है इसलिए इस सड़क को जल्द से जल्द ठीक करवाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बाईट-----गोपालचन्द (उपायुक्त किन्नौर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.