किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ क्षेत्र में जगह जगह कूड़ा फेंका जा रहा है. वहीं, खुले में कूड़ा फेंकने से नालियां बंद हो रही हैं. जिसके चलते गंदे पानी की निकासी करने वाली नालियों से गंदा पानी रिकांगपिओं में सड़कों और गलियों में बह रहा है, जिससे सफाई व्यवस्था खराब हो रही है.
सफाई कर्मियों को सौंपे कूड़ा
एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने रिकांगपिओ की तमाम जनता से अपील करते हुए कहा कि घर के कूड़े को प्रशासन के द्वारा घर तक भेजे जा रहे सफाई कर्मियों को सौंपे. जिससे खुले में कूड़ा फेंकने से हो रहे नुकसान से बचा जा सके.
सिंचाई योजनाओं पर पड़ रहा असर
बता दें कि लोग घर के कूड़े को सड़क किनारे व खासकर बाजार और गलियों के बीचों-बीच नालियों में फेंक रहे हैं. जिससे न केवल इलाके में गंदगी फैल रही है बल्कि नालियों में कूड़ा फेंकने से नालियों में बहने वाला पानी भी रुक रह रहा है. पानी रुकने से सड़कों पर गंदगी फैल रही है. इसके अलावा सिंचाई वाले क्षेत्रों में भी कूड़ा जमा होना के कारण सिंचाई योजनाओं पर असर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब को बैंकिंग आधार पर बिजली देगा हिमाचल प्रदेश