किन्नौरः हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के एसडीएम कल्पा डॉ. अवनींद्र कुमार ने आज हिम सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एक जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि यह जागरूकता वैन कल्पा तहसील के सभी गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के नियमों के बारे में जागरूक करेगी. उन्होनें बताया कि आज जागरूता वैन ने तेंलगी, पांगी और कश्मीर गांव में लोगों को जागरूक किया.
जनप्रतिनिधियों से मिलकर लोगों को किया जागरूक
इस दौरान कोठी के पटवारी ने स्थानीय लोगों, पंचायत जनप्रतिनिधियों और महिला मंडल के सदस्यों से मिलकर लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया. डॉ. अवनींद्र कुमार ने कहा कि इस जागरूकता वैन इसके बाद रोगी, कोठी, दुनी, युंवारगी और कल्पा जाकर भी लोगों को जागरूक करेगी.
जिले के निचार उपमंडल के एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि आज खण्ड विकासाधिकारी निचार क नेतृत्व में गठित दल द्वारा ग्राम पंचायत यांगपा और काफनू में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया.
लोगों को बांटी जाएगी जागरूकता सामग्री
जागरूकता अभियान के दौरान अधिकारियों ने लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जागरूकता सामाग्री भी वित्तरित करेगी. जागरूकता वैन को हरी झंडी मिलने के बाद बागवानी विकासाधिकारी, चिकित्साधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशा-निर्देशोें के बारे में जागरूक किया.
इसके साथ ही एक अन्य दल ने टापरी के नायाब तहसीदार के नेतृृत्व में ग्राम पंचायत उरनी और चंगाव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों, महिला और युवक मंडलों समेत मंदिर समितियों के पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें कोरोना से बचाव को लेकर जारी दिशा निर्देशों के बारे में जागरूक किया.
पढ़ेंः राजपथ पर फिर दिखेगा 'हिम का आंचल', अटल टनल बढ़ाएगी झांकी की शोभा