ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: SDM कल्पा ने रिकांगपिओ बाजार में एहतियात को लेकर की जांच - एसडीएम कल्पा निरीक्षण न्यूज

कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऐहतियाती कदमों के तहत शुक्रवार को उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद के निर्देशानुसार उप-मंडलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित दल द्वारा सब्जी की दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे, फास्ट फुड और मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

SDM Kalpa checking Corona's precaution
SDM कल्पा ने रिकांगपिओ बाजार में कोरोना के एहतियात को लेकर की जांच
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 7:00 PM IST

किन्नौर: जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऐहतियाती कदमों के तहत शुक्रवार को उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद के निर्देशानुसार उप-मंडलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित दल द्वारा सब्जी की दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे, फास्ट फुड और मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

उप-मण्डलाधिकारी ने उक्त दुकानदारों को स्वच्छता व सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार ने कहा कि होटल, ढाबा व फास्ट फूड मालिकों को निर्देश दिये कि वे अपने दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए हाथ धोने का प्रबंध सुनिश्चित बनाए. साथ ही बर्तनों को पोटेशियम परमैंगनेट से धोना सुनिश्चित करें.

SDM Kalpa checking Corona's precaution
SDM कल्पा ने रिकांगपिओ बाजार में कोरोना के एहतियात को लेकर की जांच

डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार ने कहा कि इस दौरान रेट लिस्ट की भी जांच की गई और दुकानदारों को अधिक कीमतें न वसूलने की चेतावनी भी दी गई. साथ ही कहा गया कि अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस दौरान होटल व ढाबा मालिकों को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल न करने को भी कहा गया. प्रशासन ने रिकांगपिओ बाजार में स्थित वर्षा शालिका का भी सेनिटाइजेशन किया. इसके अलावा आईटीबीपी रोड और मुख्य बाजार की नालियों में ब्लिचिंग पाउडर डाल कर सफाई की गई. पथ परिवहन निगम द्वारा भी बसों के सेनिटाइजेशन का कार्य भी जारी रहा.

ये भी पढ़ें: कोरोना का असरः MC कार्यालय में लोगों की एंट्री बैन, ऑनलाइन ही बिलों का करें भुगतान

किन्नौर: जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऐहतियाती कदमों के तहत शुक्रवार को उपायुक्त किन्नौर गोपालचंद के निर्देशानुसार उप-मंडलाधिकारी कल्पा डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार के नेतृत्व में गठित दल द्वारा सब्जी की दुकानों, रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे, फास्ट फुड और मीट की दुकानों का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया.

उप-मण्डलाधिकारी ने उक्त दुकानदारों को स्वच्छता व सफाई बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये. डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार ने कहा कि होटल, ढाबा व फास्ट फूड मालिकों को निर्देश दिये कि वे अपने दुकानों पर आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए हाथ धोने का प्रबंध सुनिश्चित बनाए. साथ ही बर्तनों को पोटेशियम परमैंगनेट से धोना सुनिश्चित करें.

SDM Kalpa checking Corona's precaution
SDM कल्पा ने रिकांगपिओ बाजार में कोरोना के एहतियात को लेकर की जांच

डॉ. मेजर अवनिन्द्र कुमार ने कहा कि इस दौरान रेट लिस्ट की भी जांच की गई और दुकानदारों को अधिक कीमतें न वसूलने की चेतावनी भी दी गई. साथ ही कहा गया कि अधिक कीमत वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

इस दौरान होटल व ढाबा मालिकों को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का इस्तेमाल न करने को भी कहा गया. प्रशासन ने रिकांगपिओ बाजार में स्थित वर्षा शालिका का भी सेनिटाइजेशन किया. इसके अलावा आईटीबीपी रोड और मुख्य बाजार की नालियों में ब्लिचिंग पाउडर डाल कर सफाई की गई. पथ परिवहन निगम द्वारा भी बसों के सेनिटाइजेशन का कार्य भी जारी रहा.

ये भी पढ़ें: कोरोना का असरः MC कार्यालय में लोगों की एंट्री बैन, ऑनलाइन ही बिलों का करें भुगतान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.