किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बर्फबारी के बाद 80 से ज्यादा सड़कें अब तक बहाल नहीं हुई है. इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही ठप्प है. वहीं, शिमला से किन्नौर की ओर परिवहन निगम की 18 बसों को शुक्रवार सुबह रवाना किया गया है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक परिवहन निगम की बसें नहीं चल पाई हैं.
जिला में बर्फबारी के बाद सभी संपर्क मार्गों पर बर्फ जमी है. जगह-जगह ग्लेशियर के आने से सड़के बंद हैं, जिसके चलते कई इलाकों में सड़कें टूट गयी हैं. साथ ही सड़कें बंद होने से कई यात्री अब तक किन्नौर के ऊपरी क्षेत्रो में फंस गए हैं. बर्फबारी के कारण किन्नौर और स्पीति के बीच सभी संपर्क मार्ग बंद है. इसके चलते यात्री बीच के क्षेत्रों में ही फंसे हुए हैं.
सहायक उपायुक्त किन्नौर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि भारी बर्फबारी से जिला के 80 से ज्यादा बसों के रूट बंद हैं. उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी को ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग बहाली के आदेश दिए गए हैं. साथ ही 40 से 45 सड़कें शाम तक खुलने की संभावना है. हर्ष अमरेंद्र सिंह ने कहा कि दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शनिवार तक सभी संपर्क मार्ग खुलने की उम्मीद है.