किन्नौरः जिला में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य के मतों की गणना आज सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हो गई. यहां जिला परिषद के 10 वार्डों के साथ 3 पंचायत समितियों के 45 वार्डों के चुनाव परिणाम प्राप्त हो चुकें हैं. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) किन्नौर हेमराज बैरवा ने ये जानकारी साझा की.
जिला परिषद के परिणाम
वार्ड नंबर-1 पूह से शांता कुमार, वार्ड नंबर-2 मूरंग से बिमला देवी, वार्ड नंबर-3 रिब्बा से प्रिया नेगी, वार्ड नंबर-4 खवांगी से हितेष कुमार नेगी, वार्ड नंबर-5 सांगला से अराधना देवी, वार्ड नंबर-6 सापनी से भरत सिंह, वार्ड नंबर-7 कल्पा से सरिता, वार्ड नंबर-8 चगांव से मीरा देवी, वार्ड नंबर-9 सुंगरा से भजीन्द्र सिंह तथा वार्ड नंबर-10 तराण्डा से निहाल सिंह निर्वाचित किए गए हैं.
पंचायत समिति पूह के परिणाम
उन्होंने बताया कि जिले के पूह पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1 शलखर से राम गोपाल (र्निविरोध), वार्ड नंबर 2 चांगो से मीना कुमारी (र्निविरोध), वार्ड नंबर 3 लियो से सोनम तोबज्ञा, वार्ड नंबर 4 नाको से दोरजे नेगी (र्निविरोध), वार्ड नंबर 5 पूह से रवींद्र कुमार, वार्ड नंबर 6 ज्ञाबुंग से सुशीला कुमारी (र्निविरोध), वार्ड नंबर 7 सुन्नम से जय लक्ष्मी, वार्ड नंबर 8 कानम से सरोजनी कुमारी, वार्ड नंबर 9 स्पीलो से पदम चंद, वार्ड नंबर-10 मुरंग से मोहन सिंह (र्निविरोध), वार्ड नंबर 11 ठंगी से अनिता देवी, वार्ड नंबर 12 जंगी से माया देवी, वार्ड नंबर13 रिब्बा से प्रतिभा कुमारी, वार्ड नंबर 14 रारंग से दिनेश कुमार, वार्ड नंबर 15 लिप्पा से इंदु किरण निर्वाचित किए गए हैं.
पंचायत समिति निचार परिणाम
उपायुक्त ने बताया कि निचार पंचायत समिति के तहत वार्ड नंबर 1 रूपी से मंगला देवी, वार्ड नंबर 2 छोटा कम्बा से सुजाता देवी, वार्ड नंबर 3 काफनू से विनोद कुमार, वार्ड नंबर 4 यंगप्पा से राजवन्ति, वार्ड नंबर 5 कटगांव से सुशील कुमार, वार्ड नंबर 6 चगांव से पदम्मनी, वार्ड नंबर 7 ऊरनी से नीलम कुमारी, वार्ड नंबर 8 मीरू से गोकल सिंह (र्निविरोध), वार्ड नंबर 9 रामनी से देवी लाल, वार्ड नंबर 10 पानवी से भावना देवी, वार्ड नंबर11 निचार से सुनील कुमार, वार्ड नंबर 12 सुगंरा से हरीश नेगी, वार्ड नंबर 13 पौण्डा से सीमा देवी, वार्ड नंबर 14 बरी से दुर्गा देवी तथा वार्ड नंबर 15 तराण्डा से पवन कुमार विजयी घोषित किए गए हैं.
कल्पा पंचायत समिति परिणाम
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कल्पा पंचायत समिति के तहत वार्ड नंबर 1 पांगी से किशोर कुमार, वार्ड नंबर 2 कोठी से करूणा देवी, वार्ड नंबर 3 खवांगी से ललीता देवी, वार्ड नंबर 4 पवारी से नागेन्द्र सिंह, वार्ड नंबर 5 बारंग से संगीता कुमारी, वार्ड नंबर 6 रकच्छम से रजनीश कुमार (र्निविरोध), वार्ड नंबर 7 थेमगांरग से छैः डोलमा, वार्ड नंबर 8 सांगला से प्रतिभा देवी, वार्ड नंबर 9 कामरू से अरूणा कुमारी, वार्ड 10 शौंग से जय प्रकाश, वार्ड नंबर 11 ब्रुआ से कल्पना देवी, वार्ड नंबर 12 सापनी से रेशमा, वार्ड नंबर 13 किल्बा से प्रताप सिंह, वार्ड नंबर 14 दूनी से गंगा राम व वार्ड नंबर15 कल्पा से अविनाश नेगी निर्वाचित घोषित किए गए हैं.
ये भी पढे़ं: डलहौजी में कैद के दौरान बिगड़ा था नेताजी का स्वास्थ्य, इस बावड़ी के पानी से मिला था लाभ