ETV Bharat / state

किन्नौर में राशन कार्ड धारकों को अभी अन्य डिपो से नहीं मिलेगा राशन, ये है वजह

author img

By

Published : Jan 23, 2020, 6:57 PM IST

किन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रों में राशन कार्ड धारकों के लिए नया नियम अभी तक लागू नहीं हुआ है. डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने इसकी जानकारी दी.

राशन कार्ड धारकों के लिए नया नियम
Ration card new rule

किन्नौर: प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले प्रदेश के राशन कार्ड धारकों किसी भी राशन डिपो से राशन लेने की रियायत दी थी, लेकिन ये नियम अभी जिला किन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रों में लागू नहीं हो पाया है. डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार नए नियम लागू किए हैं.

अब प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारक किसी भी राशन डिपो से राशन का कोटा ले सकते हैं. फिलहाल किन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रों में अभी राशन कार्ड धारकों को अन्य डिपो में राशन देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.किन्नौर में छह महीने का राशन लोगों को पहले ही दिया जा चुका है, जिसके चलते अभी जिला में ये नियम लागू नहीं हुआ है.

वीडियो

बता दें कि किन्नौर में अधिक बर्फभारी के कारण समूचे जिला में राशन धारकों को पहले ही छह महीने का राशन व मिट्टी का तेल दिया जा चुका है.

किन्नौर: प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले प्रदेश के राशन कार्ड धारकों किसी भी राशन डिपो से राशन लेने की रियायत दी थी, लेकिन ये नियम अभी जिला किन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रों में लागू नहीं हो पाया है. डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार नए नियम लागू किए हैं.

अब प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारक किसी भी राशन डिपो से राशन का कोटा ले सकते हैं. फिलहाल किन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रों में अभी राशन कार्ड धारकों को अन्य डिपो में राशन देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.किन्नौर में छह महीने का राशन लोगों को पहले ही दिया जा चुका है, जिसके चलते अभी जिला में ये नियम लागू नहीं हुआ है.

वीडियो

बता दें कि किन्नौर में अधिक बर्फभारी के कारण समूचे जिला में राशन धारकों को पहले ही छह महीने का राशन व मिट्टी का तेल दिया जा चुका है.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर में राशन कार्ड पर दूसरे राशन डिप्पो से नही ले सकते राशन,जनजातीय इलाको में नए कानून नही लागू।

किन्नौर-प्रदेश सरकार द्वारा पिछले दिनों राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर दी है कि अब प्रदेश के राशनकार्ड धारक किसी भी राशन डिप्पो से राशन लेने की रियायत दी है लेकिन यह नियम अभी जिला किंन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रो में लागू नही हुआ है।





Body:इस बारे में डीएफएससी किंन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार नए नियम लागू किये है कि अब प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारक किसी भी राशन डिप्पो से अब राशन ले सकते है क्यों कि अब सभी डिजिटल राशन कार्ड है जो सभी राशन डिप्पो के सर्वर में फीड हो चुके है यकीन जिला किन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रो में अभी राशन कॉर्ड धारकों को अन्य डिप्पो में राशन लेने की प्रक्रिया शुरू नही की है क्यों कि जिला किन्नौर में छह महीने का राशन लोगो को पहले ही दिया गया है जिसके चलते अभी जिला में यह नियम लागू नही हुए है।





Conclusion:बता दे कि जिला में अधिक बर्फभारी के कारण समूचे जिला में राशनधारको को पहले ही छह महीने का राशन व मिट्टी तेल दिया जाता है क्यों कि यहां की भौगोलिक परिस्थिति काफी मुश्किल है जिसकारण विभाग बर्फभारी से पूर्व ही राशनधारको को एक साथ राशन दे देता है जिसकारण फिलहाल अभी राशन कार्ड से दूसरे राशन के डिप्पो से राशन लेने के नियम लागू नही हुए है।

बाईट--शैलेश हितेषी--डीएफएससी किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.