किन्नौर: प्रदेश सरकार ने कुछ दिन पहले प्रदेश के राशन कार्ड धारकों किसी भी राशन डिपो से राशन लेने की रियायत दी थी, लेकिन ये नियम अभी जिला किन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रों में लागू नहीं हो पाया है. डीएफएससी किन्नौर शैलेश हितेषी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस बार नए नियम लागू किए हैं.
अब प्रदेश के सभी राशनकार्ड धारक किसी भी राशन डिपो से राशन का कोटा ले सकते हैं. फिलहाल किन्नौर व अन्य जनजातीय क्षेत्रों में अभी राशन कार्ड धारकों को अन्य डिपो में राशन देने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है.किन्नौर में छह महीने का राशन लोगों को पहले ही दिया जा चुका है, जिसके चलते अभी जिला में ये नियम लागू नहीं हुआ है.
बता दें कि किन्नौर में अधिक बर्फभारी के कारण समूचे जिला में राशन धारकों को पहले ही छह महीने का राशन व मिट्टी का तेल दिया जा चुका है.