किन्नौर: भारी बर्फबारी के बाद जनजातीय जिला किन्नौर में जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला में सड़कें बंद पड़ी हैं जिसके चलते कई यात्री रिकांगपिओ में फंसे हुए हैं. बर्फबारी का दौर कम होने के बाद सड़क बहाली का काम जारी है.
बता दें कि पिछले तीन दिन से लगातार हो रही बर्फबारी से पीडब्ल्यूडी व एनएच विभाग को मार्ग बहाल करने में काफी परेशानी हो रही थी.
गुरुवार को मौसम साफ होने के बाद विभाग ने सड़क से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है. पीडब्ल्यूडी व एनएच विभाग की मशीनें सड़कों पर काम कर रही है
वहीं, एक्सईन एनएच विभाग प्रकाश नेगी ने बताया कि सारी मशीनें मौके पर सड़क से बर्फ हटाने का काम कर रही है. जल्द ही सड़क बहाल हो जाएंगे और वाहनों की आवजाही शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें: गाड़ी पर गिरा पेड़, सेल्फी के शौक की वजह से बची पंजाब के पर्यटक की जान