ETV Bharat / state

किन्नौर का पुरबनी झूला भूस्खलन के बाद बंद, NH-5 पर आवजाही ठप - Purbani swing Near NH 5

किन्नौर का पुरबनी झूला समीप एनएच-5 अवरुद्ध हो गया है. रविवार शाम पुरबनी झूला की पहाड़ी से अचानक चट्टानें गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई. वहीं, ऊपरी पहाड़ियों से अभी भी पत्थरों का गिरना जारी है.

national highway 5
किन्नौर का पुरबनी झूला हुआ अवरुद्ध.
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:21 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर का पुरबनी झूले के समीप एनएच-5 चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते किन्नौर का ऊपरी हिस्सा सड़क सुविधा से कट गया है.

बता दें कि रविवार शाम अचानक पुरबनी झूला की पहाड़ी से अचानक चट्टाने गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गयी. अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में मजदूरों को मौके पर काम करने में भी समस्याएं पेश आ रही हैं.

इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि पुरबनी झूला के समीप एनएच पर पहाड़ों से भारी भूस्खलन के साथ पहाड़ो से चट्टानें गिरी हुई है. इसके चलते सड़क अवरुद्ध हो गई है और बीआरओ की टीम मौके पर मशीनों की सहायता से सड़क बहाली के काम में जुटी हुई है और जल्द ही सड़क बहाल कर ली जाएगी.

बता दें कि जिला किन्नौर में कर्फ्यू के चलते इन दिनों सड़क पर वाहनों की आवजाही कम हो गयी है, लेकिन आपातकाल वाहन, सैना व मरीजों के लिए सड़क पर वाहन चलाने पर कोई प्रतिबंध नही है. ऐसे में कम मजदूर होने के चलते सड़क बहाली में भी समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों में रह रहे लोगों से सीएम जयराम की अपील, कहा- जहां हैं वहीं रहें

किन्नौर: जिला किन्नौर का पुरबनी झूले के समीप एनएच-5 चट्टानें गिरने से अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते किन्नौर का ऊपरी हिस्सा सड़क सुविधा से कट गया है.

बता दें कि रविवार शाम अचानक पुरबनी झूला की पहाड़ी से अचानक चट्टाने गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गयी. अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी है. ऐसे में मजदूरों को मौके पर काम करने में भी समस्याएं पेश आ रही हैं.

इस बारे में एसडीएम कल्पा अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि पुरबनी झूला के समीप एनएच पर पहाड़ों से भारी भूस्खलन के साथ पहाड़ो से चट्टानें गिरी हुई है. इसके चलते सड़क अवरुद्ध हो गई है और बीआरओ की टीम मौके पर मशीनों की सहायता से सड़क बहाली के काम में जुटी हुई है और जल्द ही सड़क बहाल कर ली जाएगी.

बता दें कि जिला किन्नौर में कर्फ्यू के चलते इन दिनों सड़क पर वाहनों की आवजाही कम हो गयी है, लेकिन आपातकाल वाहन, सैना व मरीजों के लिए सड़क पर वाहन चलाने पर कोई प्रतिबंध नही है. ऐसे में कम मजदूर होने के चलते सड़क बहाली में भी समय लग सकता है.

ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों में रह रहे लोगों से सीएम जयराम की अपील, कहा- जहां हैं वहीं रहें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.