ETV Bharat / state

महिला मोर्चा किन्नौर की अध्यक्षा ने शहीदों की कुर्बानी पर जताया दुख, कहा- जवानों पर गर्व है - martyrs

किन्नौर बीजेपी महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्षा रवीना नेगी ने कहा कि एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. दूसरी ओर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गलवान घाटी में जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये. इस पर बीजेपी महिला मोर्चा शोक प्रकट करती है और शहीदों के परिवार को दुख को सहने की प्रार्थना करती है.

Raveena Negi
रवीना नेगी
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:28 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर बीजेपी महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्षा रवीना नेगी ने आज रिकांगपिओ प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अब जिला किन्नौर महिला मोर्चा के पदाधिकारियों का गठन पूरी तरह हो चुका है. इसके चलते अब कोरोना महामारी के दौरान महिला मोर्चा भी सरकार के कोविड अभियान में सहयोगी बनकर लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही जिला के दुर्गम क्षेत्रों में किसी भी चीज की मदद की जरूरत पड़ने पर महिला मोर्चा लोगों के साथ खड़ी रहेंगी.

रवीना नेगी ने कहा कि एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. दूसरी ओर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गलवान घाटी में 20 जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये. इस पर बीजेपी महिला मोर्चा शोक प्रकट करती है और शहीदों के परिवार को दुख को सहने की प्रार्थना करती है.

वीडियो

किन्नौर बीजेपी महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्षा रवीना नेगी ने कहा कि जिस तरह देश आज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. इस समय देश में राजनीति नहीं, बल्कि सभी संगठनों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए, ताकि देश में कोरोना महामारी के साथ लड़ा जा सके. साथ ही चीन के सामान का बहिष्कार भी करें, ताकि सीमा पर तैनात जवानों के साथ हम भी चीन की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ सकें.

रवीना नेगी ने कहा कि अब तक जिला किन्नौर में महिला मोर्चा समेत बीजेपी के कार्यकर्ताओं व आम जनमानस ने किन्नौर से 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मदद राशि भेजी है, जिसमें 28 लाख रुपये बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा किया है. रवीना नेगी ने जिला के सभी लोगों को कोविड-19 से बचाव के नियमों की पालना की अपील की.

ये भी पढ़ें: कारोबारियों को राहत देने की तैयारी में MC शिमला, कर्फ्यू में बंद रही दुकानों किराया होगा माफ

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर बीजेपी महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्षा रवीना नेगी ने आज रिकांगपिओ प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अब जिला किन्नौर महिला मोर्चा के पदाधिकारियों का गठन पूरी तरह हो चुका है. इसके चलते अब कोरोना महामारी के दौरान महिला मोर्चा भी सरकार के कोविड अभियान में सहयोगी बनकर लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही जिला के दुर्गम क्षेत्रों में किसी भी चीज की मदद की जरूरत पड़ने पर महिला मोर्चा लोगों के साथ खड़ी रहेंगी.

रवीना नेगी ने कहा कि एक तरफ देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. दूसरी ओर चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गलवान घाटी में 20 जवान देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये. इस पर बीजेपी महिला मोर्चा शोक प्रकट करती है और शहीदों के परिवार को दुख को सहने की प्रार्थना करती है.

वीडियो

किन्नौर बीजेपी महिला मोर्चा की नवनियुक्त अध्यक्षा रवीना नेगी ने कहा कि जिस तरह देश आज विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. इस समय देश में राजनीति नहीं, बल्कि सभी संगठनों को एक साथ मिलकर काम करना चाहिए, ताकि देश में कोरोना महामारी के साथ लड़ा जा सके. साथ ही चीन के सामान का बहिष्कार भी करें, ताकि सीमा पर तैनात जवानों के साथ हम भी चीन की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ सकें.

रवीना नेगी ने कहा कि अब तक जिला किन्नौर में महिला मोर्चा समेत बीजेपी के कार्यकर्ताओं व आम जनमानस ने किन्नौर से 70 लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मदद राशि भेजी है, जिसमें 28 लाख रुपये बीजेपी संगठन के कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा किया है. रवीना नेगी ने जिला के सभी लोगों को कोविड-19 से बचाव के नियमों की पालना की अपील की.

ये भी पढ़ें: कारोबारियों को राहत देने की तैयारी में MC शिमला, कर्फ्यू में बंद रही दुकानों किराया होगा माफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.