किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर की पूह पंचायत को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्र से भी गांव में लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. पूह पंचायत ने प्रदेश सरकार की अत्यधिक छूट को खतरा बताते हुए अपने गांव में किसी भी व्यक्ति के आने पर रोक लगा दी है.
इस बारे में पूह पंचायत के प्रधान सुशील साना ने कहा कि जिस प्रकार लॉकडाउन में प्रशासन व सरकार छूट दे रही है. जिला में हजारों की संख्या में लोग प्रवेश कर रहे है और लोग होम क्वारंटाइन के बाद भी ग्रामीणों से मिल रहे हैं.
इससे कोरोना संक्रमण के फैलने का अधिक खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा की प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उसी तरह से छूट भी बढ़ाई जा रही है और इस वायरस के फैलने की संभावना अधिक बनी हुई है.
इसे मद्देनजर रखते हुए पूह पंचायत में बाहरी इलाकों से सब्जी व दूसरी चीजों को वाहनों समेत लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है. मुख्यद्वार पर ग्रामीण पहरा भी दे रहे हैं, जिसके लिए शनिवार पंचायत ने सर्वसम्मति से आदेश पारित किए हैं.
बता दें कि पूह पंचायत जिला की पहली पंचायत है, जहां बाहरी जिलों व राज्यों से सब्जी और दूसरे जरूरतमंद चीजों के वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. गांव के बाहर से आने वाले लोगों को 28 दिन तक होम क्वारंटाइन के बाद गांव में पंचायत के आदेश तक खुले में घूमने की मनाही है.