ETV Bharat / state

इस पंचायात ने कर दिया था लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, अब झुका प्रशासन

आखिरकार अब प्रशासन ने कुंनोचारनग पंचायत की लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी पर संज्ञान ले लिया है. उपायुक्त किन्नौर ने कुंनोचारनग पंचायत के प्रतिनिधि व प्रधान से मिलकर सारी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया है.

author img

By

Published : May 4, 2019, 3:23 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

किन्नौरः तिब्बत सीमावर्ती पंचायत कुंनोचारनग जनजातीय जिला किन्नौर की सबसे दुर्गम पंचायत है, यहां मई महीने में भी बर्फबारी हो रही है. पिछले दिनों पंचायत के लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही थी. लोगों का कहना था कि उनके गांव में सड़क, बिजली, पानी व कई अन्य जरूरतों को सरकार व प्रशासन पूरा नहीं कर पाई है.

जानकारी देते पंचायत प्रधान

इसी के चलते ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. ग्राम पंचायत के प्रधान पूर्ण सिंह नेगी का कहना है कि कुंनोचारनग अभी भी जिले का सबसे दुर्गम इलाका है. यहां सड़क, बिजली, पानी व बस सेवा ठीक तरह से नहीं मिल पा रही है.

लोगों के लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के निर्णय के बाद आखिरकार प्रशासन ने कुंनोचारनग पंचायत की बात सुन ली है. उपायुक्त किन्नौर ने कुंनोचारनग पंचायत के प्रतिनिधि व प्रधान से मिलकर सारी मांगो को पूरा करने आश्वासन दिया है.

जिस पर पंचायत प्रधान पूर्ण सिंह नेगी ने कहा कि गांव की सभी समस्याओं की मांग प्रशासन ने मान ली है और अब कुंनोचारनग के लोगों ने अपनी मांग प्रशासन द्वारा पूरी करने की बात पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का निर्णय लिया है.

किन्नौरः तिब्बत सीमावर्ती पंचायत कुंनोचारनग जनजातीय जिला किन्नौर की सबसे दुर्गम पंचायत है, यहां मई महीने में भी बर्फबारी हो रही है. पिछले दिनों पंचायत के लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही थी. लोगों का कहना था कि उनके गांव में सड़क, बिजली, पानी व कई अन्य जरूरतों को सरकार व प्रशासन पूरा नहीं कर पाई है.

जानकारी देते पंचायत प्रधान

इसी के चलते ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने का निर्णय लिया था. ग्राम पंचायत के प्रधान पूर्ण सिंह नेगी का कहना है कि कुंनोचारनग अभी भी जिले का सबसे दुर्गम इलाका है. यहां सड़क, बिजली, पानी व बस सेवा ठीक तरह से नहीं मिल पा रही है.

लोगों के लोकसभा चुनाव के बहिष्कार के निर्णय के बाद आखिरकार प्रशासन ने कुंनोचारनग पंचायत की बात सुन ली है. उपायुक्त किन्नौर ने कुंनोचारनग पंचायत के प्रतिनिधि व प्रधान से मिलकर सारी मांगो को पूरा करने आश्वासन दिया है.

जिस पर पंचायत प्रधान पूर्ण सिंह नेगी ने कहा कि गांव की सभी समस्याओं की मांग प्रशासन ने मान ली है और अब कुंनोचारनग के लोगों ने अपनी मांग प्रशासन द्वारा पूरी करने की बात पर आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने का निर्णय लिया है.


---------- Forwarded message ---------
From:ANIL NEGI <ywaringchaaras90@gmail.com>
Date: Sat, May 4, 2019, 12:43 PM
Subject: अनिल कुमार नेगी किन्नौर,रिकांगपिओ--4 मई
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


दूर हुई किन्नौर के कुंनोचारनग पँचायत की समस्या,उपायुक्त किन्नौर ने मांगी सारी मांगे,अब लोकसभा चुनावों में करेंगे मतदान ।




जनजातीय जिला किन्नौर के सबसे दुर्गम पंचायत कुंनोचारनग तिब्बत सीमावर्ती गाँव है जो मई महीने में भी बर्फ़बारी के बीच मे है। जहाँ पिछले दिनों पँचायत के लोग सरकार से नाराज़ हुए थे,उनका कहना था कि उनके गांव में सड़क सुविधाओं बिजली,पानी,व कई अन्य ज़रूरतों को सरकार व प्रशासन ने कोसो दूर रखा था जिससे कुंनोचारनग पँचायत के लोगो मे सरकार व प्रशासन से नाराजगी थी और सभी ग्रामवासियों ने आगामी लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था प्रधान ग्राम पंचायत कुंनोचारनग पूर्ण सिंह नेगी का कहना है कि कुंनोचारनग अभी भी जिला का सबसे दुर्गम गाँव मे आता है जहां सड़क सुविधा,बिजली,पानी,व बस सेवा ठीक तरह से नही मिली है अभी भी ग्रामीण परेशान है सर्दियों में तो करीब चार महीने बिजली,पानी व बस सेवा नही मिलती जिसके चलते लोगो को 20 किलोमीटर तक पैदल सफर भी करना पड़ता है कुंनोचारनग पँचायत में अभी भी पूरी तरह गाँव मे सड़क सुविधा नही मिली है जिससे सरकार व प्रशासन से कुंनोचारनग पँचायत के लोग नाराज़ थे लेकिन प्रशासन ने जब कुंनोचारनग पँचायत की लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की बात सुनी तो तुरन्त गाँव की समस्या से निजात दिलाने के लिए उपायुक्त किन्नौर ने कुंनोचारनग पँचायत के प्रतिनिधि व स्वयम प्रधान से मिलकर सारी मांगो को पूरा करने आश्वासन दिया है जिसपर प्रधान कुंनोचारनग पँचायत पूर्ण सिंह नेगी का कहना है कि गाँव की सभी समस्याओं की मांग प्रशासन ने मान ली है अब कुंनोचारनग के लोगो ने अपनी मांग प्रशासन द्वारा पूरी करने की बात पर आगामी लोकसभा चुनावो में मतदान करने का निर्णय ले लिया।


वीडियो-बाइट-----प्रधान ग्राम पँचायत कुंनोचारनग।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.