किन्नौर: बटसेरी में 25 जुलाई को लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों से गिरे पत्थर की वजह से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. लोग खुद की जान को जोखिम में डाल कर पुल को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक महिला और पुरुष टूटे पुल को पार करते हुए नजर आ रहे हैं. यह पुल पहाड़ी से चट्टानों के गिरने के बाद पूरी तरह से टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है. इन दिनों किन्नौर की नदियों में पानी का स्तर भी बढ़ गया है. ऐसे में इस तरह लोगों द्वारा टूटे पुल को पार करना अपनी मौत को दावत देने जैसा है.
हालांकि, बटसेरी गांव जाने के लिए वैकल्पिक लकड़ी का पुल नदी पर बना हुआ है. इसके बाद भी लोग जोखिम भरा कदम उठा कर गांव की ओर आवाजाही कर रहे हैं. बटसेरी हादसे के बाद जिला प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वे जोखिम भरे इलाकों, नदी के किनारों से दूर रहें, लेकिन लोगों लोग प्रशासन की अपील को दरकिनार कर इस तरह का कदम उठाने से बाज नहीं आ रहे हैं.
आपको बता दें कि बटसेरी में लैंडस्लाइड की वजह से पहाड़ों से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से 9 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. इतना ही नहीं हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए चंडीगढ़ से टीम बटसेरी आएगी.
ये भी पढ़ें: Batseri Landslide: हरियाणा के राज्यापल बंडारू दत्तात्रेय ने जताया दुख