किन्नौर: जिला में लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. एसपी किन्नौर ने ठगी के मामले बढ़ते हुए देखकर एडवाइजरी जारी की है. पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सावधान रहने की अपील की है. एसपी किन्नौर ने कहा कि जिला के सभी थानों में पुलिस जवानों को किसी भी तरह की ठगी की शिकायत आने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि रोजाना किसी न किसी व्यक्ति को फोन के माध्यम से उनके बैंक खाते और एटीएम के पीन की जानकारी मांगी जाती है, जिसके बाद ओटीपी की जानकारी के लिए फोन किया जाता है.
वहीं, सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग जिला में ठगी का शिकार हो रहे हैं. बता दें कि अब तक जिला में करीब 10 लोगों से ऑनलाइन ठगी हुई है, जिसमें करीब दो लाख से अधिक धनराशि बैंक खातों व दूसरे माध्यम से ठगी गई है. एसपी किन्नौर एसआर राणा ने मामले की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: रणधीर शर्मा का मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार, कहा: पहले पंजाब की सड़कों की चिंता करें