ETV Bharat / state

किन्नौर में प्याज हुआ सौ के पार, पांच सालों में पहली बार हुआ इतना महंगा प्याज - प्याज के दाम

किन्नौर में प्याज के दामों ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज प्याज के दाम सौ रुपये के पार जा चुका है. किन्नौर के सभी छोटे बड़े बाजारों में प्याज 100 रुपये से 120 रुपये किलो बिक रहे हैं.

Onion price in Kinnaur crossed hundred
किन्नौर में प्याज हुआ सौ के पार
author img

By

Published : Dec 7, 2019, 9:08 AM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर में प्याज के दामों ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज प्याज के दाम सौ रुपये के पार जा चुका है. किन्नौर के सभी छोटे बड़े बाजारों में प्याज 100 रुपये से 120 रुपये किलो बिक रहे हैं. इसमें प्याज की ग्रेडिंग भी की गई है जो प्याज ए ग्रेड का है उस प्याज का दाम 120 और जो प्याज बी ग्रेड का है उसके दाम 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.

ऐसे में जिला के लोगों ने प्याज की महंगाई पर सरकार से नाराजगी भी जताई है. वहीं किन्नौर के होटल व्यवसायियों को भी प्याज के बढ़ते दामों के चलते काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि प्याज के दाम बढ़ गए पर उनके खाने के थाली के दाम वहीं के वहीं है जिससे उनको नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं प्याज के बढ़ते दामों से अब किन्नौर में भी खाने से प्याज की खुशबू गायब हो रही है और खाने का स्वाद फीका होने लगा है. प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी की जेब पर प्याज के दाम भारी पड़ रहे है.

ये भी पढ़ें: एक बटन दबाने पर उपलब्ध होगा प्री-बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम, तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा

किन्नौर: जिला किन्नौर में प्याज के दामों ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज प्याज के दाम सौ रुपये के पार जा चुका है. किन्नौर के सभी छोटे बड़े बाजारों में प्याज 100 रुपये से 120 रुपये किलो बिक रहे हैं. इसमें प्याज की ग्रेडिंग भी की गई है जो प्याज ए ग्रेड का है उस प्याज का दाम 120 और जो प्याज बी ग्रेड का है उसके दाम 90 से 100 रुपये किलो बिक रहा है.

ऐसे में जिला के लोगों ने प्याज की महंगाई पर सरकार से नाराजगी भी जताई है. वहीं किन्नौर के होटल व्यवसायियों को भी प्याज के बढ़ते दामों के चलते काफी नुकसान हो रहा है क्योंकि प्याज के दाम बढ़ गए पर उनके खाने के थाली के दाम वहीं के वहीं है जिससे उनको नुकसान झेलना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं प्याज के बढ़ते दामों से अब किन्नौर में भी खाने से प्याज की खुशबू गायब हो रही है और खाने का स्वाद फीका होने लगा है. प्याज के दाम इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी की जेब पर प्याज के दाम भारी पड़ रहे है.

ये भी पढ़ें: एक बटन दबाने पर उपलब्ध होगा प्री-बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम, तैयारियों को लेकर शिक्षा मंत्री ने की समीक्षा

Intro:किन्नौर न्यूज़ ।


किन्नौर में प्याज हुआ सौ के पार लोगो का प्याज़ खाना हुआ दुश्वार,पांच सालों में पहली बार हुआ इतना महंगा प्याज़,ठंड में महंगाई ने कर दिया लोगो के जेब झांम।




जनजातीय जिला किंन्नौर में प्याज के दाम ने लोगो के थालियों से प्याज़ का स्वाद गायब कर दिया है और लोगो ने अब प्याज़ के बढ़ते दामो के चलते प्याज़ की खरीदारी भी कम कर ली है।






Body:जिला किंन्नौर में प्याज के दामो ने पिछले पांच सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिया है आज प्याज़ के दाम सौ रुपये के पार जा चुका है और किन्नौर के सभी छोटे बड़े बाज़ारो में प्याज 100 रुपये से 120 रुपये किलो बिक रहे है जिसमे प्याज़ की ग्रेडिंग भी की गई है जो प्याज़ ए ग्रेड का है उस प्याज़ का दाम 120 व जो प्याज बी ग्रेड का है उसके दाम 90 से 100 रुपये किलो बिक रहे है।

ऐसे में जिला के लोगो ने प्याज की महंगाई पर सरकार से नाराजगी भी जताई है वही किन्नौर के होटल व्यवसायियों को भी प्याज़ के बढ़ते दामो के चलते काफी नुकसान हो रहा है क्यों कि प्याज़ के दाम बढ़ गए पर उनके खाने के थाली के दाम वही के वही है जिससे उनको नुकसान झेलना पड़ रहा है।




Conclusion:प्याज़ के बढ़ते दामो से अब किंन्नौर में भी खाने से प्याज़ की खुशबू गायब हो रही है और खाने का स्वस्ड फीका होने लगा है प्याज़ के दाम इतने बढ़ गए है कि आम आदमी की जेब पर प्याज़ के दाम भारी पड़ रहे है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.