किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में एक तरफ कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मरीजों के बढ़ने पर चिंता भी हो रही है. बीते कल ही चार कोरोना पॉजिटिव लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी और शुक्रवार को एक बार फिर से देर शाम जंगी के पास एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
इस बारे में सीएमओ किन्नौर सोनम नेगी ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि संक्रमित 19 वर्षीय युवक जंगी के समीप रेता खान में ट्रांसमिशन टावर कंपनी का कर्मचारी है. इसका स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्ट लिया था और शुक्रवार देर शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसे अब रिकांगपिओ कोविड डेडिकेटेड सेंटर शिफ्ट किया जाएगा, उन्होंने कहा की युवक कारंटाइन में था, जिससे दूसरे लोगों को फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है.
बता दें कि अबतक जिला किन्नौर में कुल 35 कोरोना मरीजों के मामले सामने आए हैं. जिनमें से सात लोग ठीक हुए हैं और 28 लोग अबतक एक्टिव भी हैं, जिसमें 22 लोग आईटीबीपी के जवान हैं, यह सब कोरोना मरीज प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं.
पढ़ें: कांगड़ा दूसरे दिन भी राहत: कोरोना का एक मामला आया सामने, 4 मरीज हुए स्वस्थ