ETV Bharat / state

NH-5 बंद होने से पर्यटन विभाग को लाखों का नुकसान, बर्फबारी की वजह से शिमला से आगे नहीं आ रहे पर्यटक - kinnaur news

किन्नौर में इस महीने बर्फबारी के चलते एनएच-5 लगातार बंद है. ऐसे में जिला में सर्दियों के दौरान पर्यटकों का आना बंद हो गया है. पर्यटकों के न आने से टूरिज्म विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है.

बर्फबारी के चलते किन्नौर में एनएच-5 बंद
NH-5 closed in kinnaur
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 5:06 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इस महीने बर्फबारी के चलते एनएच-5 लगातार बंद है. ऐसे में जिला में सर्दियों के दौरान पर्यटकों का आना बंद हो गया है. पर्यटकों के न आने से टूरिज्म विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, टूरिस्ट गाइडों की कमाई का साधन बंद भी सैलानियों के न आने से पूरी तरह से ठप है.

वीडियो

रिकांगपिओ टूरिज्म गाइड चन्द्र मोहन ने कहा कि इस वर्ष किन्नौर व लाहौल स्पीति विंटर ड्राइव के लिए पर्यटन विभाग ने योजना बनाई थी, लेकिन जिला में सड़कों की हालत ठीक नहीं है. इस महीने लगातार एनएच भी बन्द रहा, जिसके चलते अब पर्यटकों के लिए इस विंटर ड्राइव का आधा समय निकल गया है.

प्रशासन ने समय रहते एनएच के ब्लैक स्पॉट पर पहाड़ों से भूस्खलन रोकने के लिए दीवार नहीं लगाई थी, जिस वजह से एनएच यातायात के लिए बहाल नहीं हो पा रहा है. बता दें कि किन्नौर में इस महीने नदी-नालों में 13 बार ग्लेशियर, पांच से अधिक बार भूस्खलन हुआ है. ऐसे में सैकड़ों पर्यटकों ने किन्नौर से पलायन शुरू कर दिया है. सड़कों की दशा व खतरे को देखते हुए पर्यटक शिमला से ऊपरी इलाकों में नहीं आ रहे हैं.

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में इस महीने बर्फबारी के चलते एनएच-5 लगातार बंद है. ऐसे में जिला में सर्दियों के दौरान पर्यटकों का आना बंद हो गया है. पर्यटकों के न आने से टूरिज्म विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, टूरिस्ट गाइडों की कमाई का साधन बंद भी सैलानियों के न आने से पूरी तरह से ठप है.

वीडियो

रिकांगपिओ टूरिज्म गाइड चन्द्र मोहन ने कहा कि इस वर्ष किन्नौर व लाहौल स्पीति विंटर ड्राइव के लिए पर्यटन विभाग ने योजना बनाई थी, लेकिन जिला में सड़कों की हालत ठीक नहीं है. इस महीने लगातार एनएच भी बन्द रहा, जिसके चलते अब पर्यटकों के लिए इस विंटर ड्राइव का आधा समय निकल गया है.

प्रशासन ने समय रहते एनएच के ब्लैक स्पॉट पर पहाड़ों से भूस्खलन रोकने के लिए दीवार नहीं लगाई थी, जिस वजह से एनएच यातायात के लिए बहाल नहीं हो पा रहा है. बता दें कि किन्नौर में इस महीने नदी-नालों में 13 बार ग्लेशियर, पांच से अधिक बार भूस्खलन हुआ है. ऐसे में सैकड़ों पर्यटकों ने किन्नौर से पलायन शुरू कर दिया है. सड़कों की दशा व खतरे को देखते हुए पर्यटक शिमला से ऊपरी इलाकों में नहीं आ रहे हैं.

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किन्नौर में सड़के बन्द होने से पर्यटन को हो रहा लाखो का नुकसान,किंन्नौर के टूरिस्ट गाइड के कमाई को हो रहा भारी नुकसान।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर में इस महीने लगातार बर्फभारी के चलते एनएच -5 लगातार बन्द ही रहा है ऐसे में जिला में सर्दियों के दौरान आने वाले पर्यटक व साहसिक खेलो के पर्यटकों का आना बंद हो गया है जिसका मुख्य कारण सड़के बन्द होना है जिससे किंन्नौर के टूरिस्ट गाईडों के कमाई का साधन बन्द होने से गाईडो ने प्रशासन के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए है।





Body:जिला के रिकांगपिओ टूरिज़्म गाईड चन्द्र मोहन ने कहा कि इस वर्ष जिला किन्नौर व लाहौल स्पीति विंटर ड्राइव के लिए पर्यटन विभाग ने योजना बनाई थी लेकिन जिला में सड़कों की हालत ठीक नही है और इस महीने लगातार एनएच भी बन्द रहा जिसके चलते अब पर्यटको के लिए इस विंटर ड्राइव का आधा समय निकल गया है लेकिन प्रशासन ने समय रहते एनएच के ब्लेक स्पॉट पर पहाड़ो से भूस्खलन रोकने के लिए दीवार नही लगाई गई और अब पहाड़ो से भूस्खलन हो रहा है जिससे आम जनता व सैकड़ो पर्यटक इन ब्लॉक पॉइंट पर फस रहे है और पर्यटक तो आधे मार्ग से ही वापिस पलायन कर रहे है जिससे किंन्नौर के पर्यटन को लाखों का नुकसान हो रहा है।




Conclusion:बता दे कि जिला किंन्नौर में इस महीने नदी नालों में 13 बार ग्लेशियर,पांच से अधिक बार भूस्खलन हुआ है ऐसे में सैकड़ों पर्यटको ने किन्नौर से पलायन शुर कर दिया और निचले क्षेत्रो से आने वाले पर्यटको ने भी किंन्नौर में सड़कों की दशा व खतरे को देखते हुए शिमला से ऊपर आना बंद कर दिया है और किन्नौर पर्यटन को लाखों का नुकसान हुआ है जिसमे खासकर टूरिज़्म गाइडों व अन्य कर्मचारियों को काफी नुकसान हुआ है।

बाईट-----चन्द्र मोहन---- टूरिज़्म गाईड किन्नौर
Last Updated : Jan 16, 2020, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.