किन्नौर: जिला किन्नौर के चौरा में मिनी टनल के पास शनिवार को पहाड़ से चट्टानें गिरने के चलते NH 5 बाधित हो गया. ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है. वहीं, प्रशासन ने मौके पर खतरे को देखते हुए पुलिस और होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया है और लोगों को पैदल सफर करने से भी फिलहाल रोका जा रहा है. ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो. बता दें, NH 5 की बहाली शाम तक होने की संभावना जताई जा रही है.
मौके पर मौजूद SDM ले रही बहाली का जायजा: दरअसल, किन्नौर के चौरा समीप मिनी टनल पर गिरे बड़े-बड़े चट्टानों को प्रशासन और NH 5 प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा हटाने के साथ ही ब्लास्टिंग की तैयारी की जा रही है, ताकि NH-5 से चट्टानों को हटाया जा सके और जल्द से जल्द NH-5 की बाहली की जाए, प्रशासन की ओर से मौके पर SDM निचार विमला वर्मा NH बहाली के लिए मौके पर मौजूद हैं. वहीं, NH-5 प्राधिकरण के अधिकारी भी कार्य का जायजा ले रहे हैं.
सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें: फिलहाल चौरा समीप NH-5 पर पहाड़ों से चट्टानों के गिरने के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है और किन्नौर से शिमला की ओर जाने वाले सेब से लदे सभी वाहन इस ब्लॉक प्वाइंट पर फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि देर शाम तक NH 5 की बहाली कर दी जाएगी.