ETV Bharat / state

अंधाधुंध ब्लास्टिंग से खतरे में किन्नौर के पहाड़! DC ने दिए कड़े निर्देश - singla company

एनएच पांच पर निर्धारित समय पर होगी ब्लास्टिंग, डीसी किन्नौर ने दिए कड़े निर्देश, बीआरओ व एनएच विभाग को कहा एनएच पर हो कंट्रोल ब्लास्टिंग

एनएच पांच पर निर्धारित समय पर होगी ब्लास्टिंग
author img

By

Published : Jul 23, 2019, 9:36 PM IST

किन्नौर: जिले में इस साल जगह जगह से एनएच पांच के अवरुद्ध होने के कारण लोगों में काफी रोष है. एनएच पर अंधाधुंध ब्लास्टिंग के कारण चट्टानें गिरने से एनएच लगातार बन्द हो रहा है. लोगों को इसके कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एनएच पांच पर निर्धारित समय पर होगी ब्लास्टिंग
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बीआरओ, सिंगला कम्पनी व एनएच विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें डीसी ने कड़े निर्देश दिए हैं. डीसी ने कहा कि एनएच पर बीआरओ, सिंगला व एनएच विभाग कंट्रोल ब्लास्टिंग करें ताकि लोगों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो. डीसी किन्नौर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने एनएच विभाग समेत बीआरओ व सिंगला एनएच ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए हैं कि वह एनएच के वाइंडिंग के कार्य में सावधानी बरतें ताकि लोगों को कोई नुकसान नहीं हो और लोगों के सेब, मटर के सीजन में भी एनएच बहाल रहे.
डीसी ने कहा कि लोग बार बार शिकायतें लेकर डीसी कार्यालय आ रहे हैं. ऐसे में डीसी किन्नौर ने ब्लास्टिंग से पुर्व प्रशासन को सूचना देने को कहा ताकि प्रशासन लोगों को ब्लास्टिंग करते समय चेतावनी दे सके और सही जगाह पर पुलिस को तैनाती कर सके. यदि बीआरओ व एनएच विभाग समेत एनएच पर काम कर रहे सिंगला ठेकेदार ने नियमानुसार कार्य नहीं किया तो प्रशासन उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा सकता है.

किन्नौर: जिले में इस साल जगह जगह से एनएच पांच के अवरुद्ध होने के कारण लोगों में काफी रोष है. एनएच पर अंधाधुंध ब्लास्टिंग के कारण चट्टानें गिरने से एनएच लगातार बन्द हो रहा है. लोगों को इसके कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एनएच पांच पर निर्धारित समय पर होगी ब्लास्टिंग
डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बीआरओ, सिंगला कम्पनी व एनएच विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की जिसमें डीसी ने कड़े निर्देश दिए हैं. डीसी ने कहा कि एनएच पर बीआरओ, सिंगला व एनएच विभाग कंट्रोल ब्लास्टिंग करें ताकि लोगों की आवाजाही में कोई परेशानी न हो. डीसी किन्नौर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने एनएच विभाग समेत बीआरओ व सिंगला एनएच ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए हैं कि वह एनएच के वाइंडिंग के कार्य में सावधानी बरतें ताकि लोगों को कोई नुकसान नहीं हो और लोगों के सेब, मटर के सीजन में भी एनएच बहाल रहे.
डीसी ने कहा कि लोग बार बार शिकायतें लेकर डीसी कार्यालय आ रहे हैं. ऐसे में डीसी किन्नौर ने ब्लास्टिंग से पुर्व प्रशासन को सूचना देने को कहा ताकि प्रशासन लोगों को ब्लास्टिंग करते समय चेतावनी दे सके और सही जगाह पर पुलिस को तैनाती कर सके. यदि बीआरओ व एनएच विभाग समेत एनएच पर काम कर रहे सिंगला ठेकेदार ने नियमानुसार कार्य नहीं किया तो प्रशासन उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा सकता है.
Intro:
जिला किन्नौर में इस वर्ष जगह जगह एनएच पांच के अवरुद्ध होने के कारण लोगो के रोष को देखते हुए डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने बीआरओ,सिंगला कम्पनी,व एनएच विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की Body:जिसमे डीसी किन्नौर ने बीआरओ,सिंगला एनएच ठेकेदार व एनएच विभाग को कड़े निर्देश दिए है कि एनएच पर बीआरओ,सिंगला व एनएच विभाग कंट्रोल ब्लास्टिंग करे ताकि लोगो को आवाजाही में दिक्कत न हो डीसी किन्नौर ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने एनएच विभाग समेत बीआरओ व सिंगला एनएच ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए है कि वे एनएच के वाइंडिंग के कार्य मे एतिहात बरते जिससे लोगो को नुकसान न हो और लोगो को सेब,मटर के सीजन में भी एनएच बहाल हो,साथ ही साथ एनएच पर अंदादून्द ब्लास्टिंग न हो जिससे बार बार एनएच बन्द हो रहा है उन्होंने बताया कि अधिक ब्लास्टिंग के कारण चट्टानों के गिरने से एनएच तीन से चार दिन बन्द हो रहा है जिससे लोगो मे रोष है Conclusion:और लोग बार बार डीसी किन्नौर के पास शिकायत लेकर आ रहे है ऐसे में डीसी किन्नौर ने ब्लास्टिंग से पुर्व प्रशासन को इस बारे में सूचना देने को कहा ताकि प्रशासन लोगो को आगाह लर सके और वैकल्पिक मार्ग पर पुलिस को तैनात कर सके यदि बीआरओ व एनएच विभाग समेत एनएच पर काम कर रहे सिंगला ठेकेदार ने नियमानुसार कार्य नही किया तो प्रशासन उनके खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठाने से गुरेज नही करेगी।


बाइट----डीसी किन्नौर गोपालचन्द ।

वीडियो जर्नल शार्ट---एनएच पांच किन्नौर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.