किन्नौर: जिला किन्नौर में आज सुबह चौरा के पास भूस्खनल हो गया. इसके चलते नेशनल हाईवे-पांच पूरी तरह से बाधित हो गया. नेशनल हाईवे की दोनों तरफ जाम लग गया और कुछ लोग वाहनों को वापस पीछे मोड़कर घरों को वापस चले गए. इलाके में लगातार बरसात के चलते भूस्खलन हुआ है.
8 दिन से जारी था बारिश का दौर: जिले में लगातार 8 दिनों से सुबह - शाम बारिश का सिलसिला जारी था, जिसके बाद जिले के कई ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में पहाड़ों से पत्थरों के गिरने के साथ हल्का -हल्का भूस्खलन के मामले भी सामने आ रहे है. इसी प्रकार जिले के चौरा के पास पहाड़ों से आज सुबह अचानक भूस्खलन के चलते NH-5 पर मलबा और चट्टानों का ढेर लग गया.
मलबा हटाने में परेशानी: शनल हाईवे पांच पर फिलहाल वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हुई है. वहीं, प्रशासन की ओर से मौके पर बड़ी मशीनों को भेजकर मलबा हटाने का काम किया जा रहा,लेकिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,क्योंकि पहाड़ों से लगातार पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है.
आज दोपहर तक हो सकती बहाली: चौरा के पास हुए इस भूस्खलन से किसी जानमाल का नुकसान नहीं ,लेकिन सड़क बाधित होने के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई. प्रशासन की ओर से मौके पर फिलहाल अधिकारी मौके का जायजा लेने रवाना हुए और आज दोपहर तक नेशनल हाईवे पांच की बहाली की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं, लोगों भूस्खलन की तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद कर लिया. बता दें कि हिमाचल में कुछ दिनों से मौसम खराब बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : किन्नौर में पहाड़ियों पर भारी भूस्खलन, कुन्नू -चरंग मार्ग कुछ घंटों बाद खुलने के आसार