ETV Bharat / state

33 घंटों से बंद NH-5 की बहाली के लिए पहुंचे जगत सिंह नेगी, देर शाम मार्ग बहाल होने के आसार

author img

By

Published : Jan 16, 2020, 3:36 PM IST

किन्नौर के विधायक ने डेड सुंगरा मार्ग पर हुए रोड ब्लॉक पॉइंट का जायजा लेकर प्रशासन को जल्द सड़क खोलने के निर्देश दिए. भूस्खलन होने के कारण बुधवार सुबह 7 बजे से एनएच-5 करीब 33 घंटों से अवरुद्ध है. इस सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

land slide at NH 5 at kinnaur
किन्नौर में एनएच 5 अवरुद्ध

किन्नौरः जिला किन्नौर के डेड सुंगरा में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बुधवार सुबह 7 बजे से एनएच-5 करीब 33 घंटो से अवरुद्ध है. इस सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

MLA jagat singh negi
अवरुद्ध मार्ग की बहाली के लिए पहुंचे जगत सिहं नेगी.

बता दें कि शिमला की ओर जाने वाले और रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन इस रोड ब्लॉक में फसे हुए हैं. वहीं, इस दौरान जिला किन्नौर के विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी मौके पर आए और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर वाहनों को वैकल्पिक सड़क मार्ग वाया नाथपा से भेजने के निर्देश दिए. जिससे छोटे वाहनों की आवजाही सुचारू रूप से शुरू हो पाएगी.

वीडियो.

बता दें कि एनएच पांच पर हुए भूस्खलन के बाद गुरूवार शाम तक सड़क बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही एनएच विभाग की मशीनें लगातार सड़क से मलबा और बड़ी चट्टानों को हटाने का काम कर रहे हैं, लेकिन पहाड़ियों से अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. इस जगह पर लोगों को पहाड़ियों से पैदल मार्ग पर चलने से भी रोका गया है.

ये भी पढ़ेंः लाहौल में फंसे पर्यटकों और एक मरीज का हवाई रेस्क्यू, बर्फबारी के चलते स्पीति में फंसे थे सैलानी

किन्नौरः जिला किन्नौर के डेड सुंगरा में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बुधवार सुबह 7 बजे से एनएच-5 करीब 33 घंटो से अवरुद्ध है. इस सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

MLA jagat singh negi
अवरुद्ध मार्ग की बहाली के लिए पहुंचे जगत सिहं नेगी.

बता दें कि शिमला की ओर जाने वाले और रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन इस रोड ब्लॉक में फसे हुए हैं. वहीं, इस दौरान जिला किन्नौर के विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी मौके पर आए और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर वाहनों को वैकल्पिक सड़क मार्ग वाया नाथपा से भेजने के निर्देश दिए. जिससे छोटे वाहनों की आवजाही सुचारू रूप से शुरू हो पाएगी.

वीडियो.

बता दें कि एनएच पांच पर हुए भूस्खलन के बाद गुरूवार शाम तक सड़क बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही एनएच विभाग की मशीनें लगातार सड़क से मलबा और बड़ी चट्टानों को हटाने का काम कर रहे हैं, लेकिन पहाड़ियों से अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. इस जगह पर लोगों को पहाड़ियों से पैदल मार्ग पर चलने से भी रोका गया है.

ये भी पढ़ेंः लाहौल में फंसे पर्यटकों और एक मरीज का हवाई रेस्क्यू, बर्फबारी के चलते स्पीति में फंसे थे सैलानी

Intro:किन्नौर न्यूज़।

विधायक किन्नौर पहुचे डेड सुंगरा ब्लॉक पॉइंट पर,प्रशासन को दिए जल्द सड़क खोलने के निर्देश,विधायक स्वयम खड़े रहकर करवा रहे काम।

किन्नौर-जिला किन्नौर के डेड सुंगरा में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बुधवार सुबह 7 बजे से एनएच-5 करीब 33 घण्टो से अवरुद्ध है ओर ऐसे में इस अवरुद्ध सड़क मार्ग के दोनो ओर सैकड़ो यात्री फसे हुए है।

Body:बता दे कि शिमला की ओर जाने वाले व रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन इस ब्लॉक में फसे हुए है वही इस दौरान जिला किन्नौर के विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी मौके पर आए और खड़े होकर प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत कर वाहनों को वैकल्पिक सड़क मार्ग वाया नाथपा से भेजने के निर्देश दिए है जिससे छोटे वाहनों की आवजाही सुचारू रूप से चलेगी।

Conclusion:बता दे कि एनएच पांच पर हुए भूस्खलन के खुलने की शाम तक उम्मीद जताई जा रही है वही एनएच विभाग की मशीने लगातार सड़क से मलवा व चट्टानों से गिरे बड़े बड़े पत्थर हटाने का काम कर रहे है लेकिन पहाड़ियों से अभी भी चट्टानों से भूस्खलन होने का खतरा बना हुआ है और लोगो को पहाड़ियों से पैदल मार्ग पर चलने से भी रोका गया है क्यों कि पहाड़ी के भी खिसकने का खतरा बना हुआ है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.