किन्नौर: रिकांगपिओ में आज किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिलकर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. विधायक जगत सिंह नेगी, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पिछले लंबे समय से जिला के डॉक्टर, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मियों को कोरोना संकट में काम करने पर उनकी हौंसला अफजाई के लिए सम्मानित कर रहे हैं.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि आज देश महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में डॉक्टर, सफाई कर्मी और पुलिस कर्मी निस्वार्थ भावना से जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसे में इन सभी का सम्मान होना चाहिए.
विधायक ने कहा कि किन्नौर में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ना एक चिंता का विषय है. बाहरी राज्यों से जिला में प्रवेश करने वाले मजदूरों के लिए डॉक्टर स्वास्थ्य जांच करते हैं. साथ ही इस दौर में पुलिस व सफाई कर्मी भी अपनी निस्वार्थ भावना से सेवाएं दे रहे हैं. इसलिए इनका हौंसला बढ़ाने के लिए किन्नौर कांग्रेस ने इन्हें सम्मानित किया है. इस दौरान क्षेत्रीय चिकित्सालय के सभी डॉक्टर, सफाई कर्मी, सीएमओ किन्नौर को किन्नौरी टोपी, माला, हैंड ग्लब्ज, पीपी किट्स आदि देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि जिला किन्नौर के चौरा से लेकर रिकांगपिओ तक के सभी कोरोना वॉरियर्स का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व किन्नौर विधायक ने हौंसला अफजाई किया. किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने इन सभी का कोरोना संकट में अपनी सेवाएं देने पर आभार व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें: अनलॉक-3ः आमजन के लिए खुलेंगे योग सेंटर व मंदिर, SOP का करना होगा पालन
ये भी पढ़ें: जयराम मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, जानें किसे मिले कौन सा मंत्रालय