किन्नौर: मंडी संसदीय उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी विमल कुमार मीणा ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी से उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक ने श्याम सरण नेगी से उनका कुशल क्षेम जाना और उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिये ईश्वर से प्रार्थना की.
शिष्टाचार भेंट के दौरान व्यय पर्यवेक्षक विमल कुमार मीणा ने श्याम सरन नेगी को बधाई देते हुए कहा कि यह देश व हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि आज 104 वर्ष की आयु में भी देश के प्रथम मतदाता 30 अक्तूबर को होने वाले मंडी संसदीय उपचुनाव में वोट देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी विशेषकर युवाओं को श्याम सरण नेगी से प्रेरणा लेनी चाहिए और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि देश का लोकतंत्र मजबूत हो सके.
श्याम सरण नेगी ने व्यय पर्यवेक्षक से देश के प्रथम संसदीय चुनाव से लेकर अब तक हुए विभिन्न चुनाव के अनुभवों को भी सांझा किया. श्याम सरण नेगी ने व्यय पर्यवेक्षक विमल कुमार मीणा को बताया कि वर्ष 1951 में आयोजित प्रथम संसदीय चुनाव से लेकर आज तक उन्होंने सभी लोकसभा, विधानसभा और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किया है.
श्याम सरन ने बताया कि वे 30 अक्तूबर, 2021 को होने वाले उपचुनाव में भी वे मतदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त केंद्रीय व्यय पर्यवेक्षक के आवास पर आने और उनका कुशल क्षेम जानने पर खुशी जाहिर की. व्यय पर्यवेक्षक विमल कुमार मीणा ने देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उप मण्डलाधिकारी कल्पा स्वाति डोगरा व व्यय पर्यवेक्षक के संपर्क अधिकारी रितेश पटियाल भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: देव धुनों से सराबोर हुआ जिला कुल्लू, बिना इलाज ठीक हो जाते हैं कई असाध्य रोग!