ETV Bharat / state

कोरोना का असर: किन्नौर के कल्पा चाखा पीक पर इस साल स्थानीय लोग ही कर रहे स्कीइंग

इन दिनों कल्पा चाखा पीक पर कल्पा के स्थानीय निवासी हर वर्ष की भांति करीब 8 हजार मीटर ऊंचाई पर स्थित चाखा पीक पर स्कीइंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि इस वर्ष एक भी पर्यटक मौजूद नहीं हैं. ऐसे में स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ इस पिक पर भारी बर्फबारी के बीच स्कीइंग का मजा ले रहे हैं.

kinnaur latest news, किन्नौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 8:58 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा के मसहूर चाखा पीक पर हर वर्ष जून जुलाई के महीने में सैकड़ों सैलानी बर्फबारी में स्कीइंग का मजा लेने आते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते जिला के कल्पा चाखा पीक पर बर्फबारी में स्कीइंग करने वाले पर्यटक नहीं आ सकेंगे.

ऐसे में इस पीक पर बर्फबारी में स्थानीय लोगों की स्कीइंग के खेल की चेतना कम नहीं हुई है. इन दिनों कल्पा चाखा पीक पर कल्पा के स्थानीय निवासी हर वर्ष की भांति करीब 8 हजार मीटर ऊंचाई पर स्थित चाखा पीक पर स्कीइंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि इस वर्ष एक भी पर्यटक मौजूद नहीं हैं.

kinnaur latest news, किन्नौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

ऐसे में स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ इस पिक पर भारी बर्फबारी के बीच स्कीइंग का मजा ले रहे हैं और आगामी दिनों में यदि देश में कोरोना जैसी महामारी थम जाए तो कल्पा के पर्यटन व स्कीइंग के क्षेत्र में लोगों की आर्थिक स्थिति के साथ स्कीइंग जैसे खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा.

kinnaur latest news, किन्नौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष कल्पा स्थित चाखा पिक पर बनने वाले पर्यटन के होटल व दूसरे सौंदर्यीकरण पर भी भारी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में स्थानीय स्कीइंग के खिलाड़ी व पर्यटकों के गाइड व दूसरे लोगों को भी आथिक तंगी झेलनी पड़ रही है और अब चाखा पीक पर स्थानीय लोग ही इस स्कीइंग का मजा लेते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा पकड़ेगी रफ्तार? कोरोना और मानसून के 'ग्रहण' से फीकी होगी इसबार

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पर्यटन स्थल कल्पा के मसहूर चाखा पीक पर हर वर्ष जून जुलाई के महीने में सैकड़ों सैलानी बर्फबारी में स्कीइंग का मजा लेने आते थे, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते जिला के कल्पा चाखा पीक पर बर्फबारी में स्कीइंग करने वाले पर्यटक नहीं आ सकेंगे.

ऐसे में इस पीक पर बर्फबारी में स्थानीय लोगों की स्कीइंग के खेल की चेतना कम नहीं हुई है. इन दिनों कल्पा चाखा पीक पर कल्पा के स्थानीय निवासी हर वर्ष की भांति करीब 8 हजार मीटर ऊंचाई पर स्थित चाखा पीक पर स्कीइंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि इस वर्ष एक भी पर्यटक मौजूद नहीं हैं.

kinnaur latest news, किन्नौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

ऐसे में स्थानीय लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के साथ इस पिक पर भारी बर्फबारी के बीच स्कीइंग का मजा ले रहे हैं और आगामी दिनों में यदि देश में कोरोना जैसी महामारी थम जाए तो कल्पा के पर्यटन व स्कीइंग के क्षेत्र में लोगों की आर्थिक स्थिति के साथ स्कीइंग जैसे खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा.

kinnaur latest news, किन्नौर लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष कल्पा स्थित चाखा पिक पर बनने वाले पर्यटन के होटल व दूसरे सौंदर्यीकरण पर भी भारी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में स्थानीय स्कीइंग के खिलाड़ी व पर्यटकों के गाइड व दूसरे लोगों को भी आथिक तंगी झेलनी पड़ रही है और अब चाखा पीक पर स्थानीय लोग ही इस स्कीइंग का मजा लेते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- चारधाम यात्रा पकड़ेगी रफ्तार? कोरोना और मानसून के 'ग्रहण' से फीकी होगी इसबार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.