किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के सांगला तहसील के तहत रुतुरंग में पिछले दो दिनों से हल्का भूस्खलन हो रहा है, लेकिन बुधवार सुबह एक बार फिर से हल्की बारिश के बाद पहाड़ियों से भूस्खलन होने से सड़क पर मलबा गिर गया. जिसके चलते सांगला घाटी के करीब छह पंचायतों का सड़क सम्पर्क मार्ग फिलहाल कट गया है.
सांगला घाटी में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है ऐसे में इस बारिश के कारण घाटी के रुतुरंग में पहाड़ी से भयंकर भूस्खलन हुआ है जिससे सड़क मार्ग फिलहाल बंद पड़ा हुआ है. वहीं, प्रशासन ने जेएसडब्ल्यू कम्पनी को रुतुरंग समीप सड़क मार्ग को खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जिसपर जेएसडब्ल्यू कंपनी की बड़ी मशीन सड़क से मलबा हटाने का काम कर रही है, लेकिन पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन के कारण सड़क से मलबा हटाने में भी समस्याएं आ रही हैं.
बता दें कि रुतुरंग समीप सड़क के एक तरफ पूरी मिट्टी की पहाड़ी है. जहां बारिश के दौरान भूस्खलन होना जारी रहता है. इसी तरह आज एक बार फिर से इस स्थान पर भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हुआ है. जिस कारण सांगला घाटी के लोगों को आवाजाही में परेशानी आ रही है, जेएसडब्ल्यू कंपनी की मशीनें लगातार सड़क बहाली के काम पर लगी हुई हैं. वहीं, शाम तक सड़क खुलने की संभावना है.