किन्नौर: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर के पूह खंड के तहत मलिंग नाला में आज भूस्खलन हुआ है. जिसके चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पूरी तरह बाधित हो गया है. ऐसे में मलिंग नाला के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग चुकी हैं और वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो चुकी है. हालांकि इस दौरान किसी जानी नुकसान की अब तक सूचना नहीं मिली है.
जिला किन्नौर के मलिंग नाला में भयंकर भूसखलन के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध होने के बाद स्पीति व ऊपरी किन्नौर के ग्रामीण इलाकों का सम्पर्क कट चुका है और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क के बहाली का इंतजार कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से फिलहाल मौके पर मशीनरी पहुंची है, लेकिन मौके पर पहाड़ों से लगातार पत्थरों के गिरने के चलते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 को बहाल करने में प्रशासन व बीआरओ की टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
![Landslide in Maling Nala of Kinnaur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2023/hp-knr-kinnaurmalingnalalandslide-01-av-10008_15072023163111_1507f_1689418871_583.jpg)
वहीं, किन्नौर जिले के मलिंग नाला में भयंकर भूस्खलन से सड़क धंसने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं. लिहाजा सड़क बहाली तक प्रशासन ने पर्यटकों समेत जिले के लोगों को पैदल सफर करने पर भी रोक लगाई है और मौके पर पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात कर दिया है, ताकि किसी भी प्रकार के जान माल का नुकसान ना हो.
ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के भराड़ीघाट में पहाड़ से गिरी विशालकाय चट्टान, नजारा देख बेहोश हुई महिला!