ETV Bharat / state

कोरोना महामारी: अब दवा के साथ दुआ की जरूरत, बौद्ध लामा करेंगे बुद्धा मेडिसन का जाप - latest update himachal

पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. इस भयानक तस्वीर के बीच अब दुआओं का दौर शुरू हो चुका है. किन्नौर में लिप्पा गांव के लामा कल्जानग नीमा ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते इस दौर में अब दवा के साथ दुआ भी जरूरी लग रही है. कालजंग नीमा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार,स्वास्थ्य विभाग दिन रात काम कर रहा है. ऐसे में कोरोना वॉरियर के लिए वे प्रार्थना करेंगे इसके अलावा बुद्धा मेडिसन के बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे.

Lama Kaljang Neema
फोटो.
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:18 PM IST

किन्नौरः कोरोना की दूसरी लहर देशभर में भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं, दिल्ली, यूपी, एमपी समेत कई बड़े शहरों में श्मशान घाटों पर 24 घंटे अर्थियां जल रही है.

दवाओं के साथ दुआओं का दौर शुरू

इस भयानक तस्वीर के बीच अब दुआओं का दौर शुरू हो चुका है. किन्नौर में लिप्पा गांव के लामा कालजंग नीमा ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते इस दौर में अब दवा के साथ दुआ भी जरूरी लग रही है. जिससे शायद कोरोना संक्रमण को कुछ हद तक दूर किया जा सके, क्योंकि जब दवा काम करना छोड़ती है तो दुआ काम आती है.

वीडियो.

बुद्धा मेडिसन के बारे में लोगों को देंगे जानकारी

कालजंग नीमा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार,स्वास्थ्य विभाग दिन रात काम कर रहा है. ऐसे में कोरोना वॉरियर के लिए वे प्रार्थना करेंगे इसके अलावा बुद्धा मेडिसन के बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे. इसमे व्यायाम से लेकर बौद्ध धर्म में प्रयोग होने वाली दवाओं को भी लोगों तक पहुंचाने की हर कोशिश करेंगे, ताकि लोगों की इम्यूनिटी को बढ़ाया का सके.

बौद्ध मठ में बुद्धा मेडिसन का जाप करेंगे कालजंग नीमा

कालजंग नीमा का कहना है कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में वे अपने बौद्ध मठ में देशभर के कोविड फ्रंट वॉरियर व आम लोगों के लिए बुद्धा मेडिसन का जाप करेंगे, ताकि लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके. इसके अलावा बौद्ध धर्म मे जितने भी बुद्धा मेडिसन के अनुष्ठान हैं उन अनुष्ठानों के बाद लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मेडिसन भी देंगे.

ये भी पढ़ेंः DSP सीमा पाहूजा की अगुवाई में गुड़िया के गुनहगार तक पहुंची थी CBI, एजेंसी ने जुटाई थे साइंटिफिक एवीडेंस

किन्नौरः कोरोना की दूसरी लहर देशभर में भयावह होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं, दिल्ली, यूपी, एमपी समेत कई बड़े शहरों में श्मशान घाटों पर 24 घंटे अर्थियां जल रही है.

दवाओं के साथ दुआओं का दौर शुरू

इस भयानक तस्वीर के बीच अब दुआओं का दौर शुरू हो चुका है. किन्नौर में लिप्पा गांव के लामा कालजंग नीमा ने कहा कि संक्रमण के बढ़ते इस दौर में अब दवा के साथ दुआ भी जरूरी लग रही है. जिससे शायद कोरोना संक्रमण को कुछ हद तक दूर किया जा सके, क्योंकि जब दवा काम करना छोड़ती है तो दुआ काम आती है.

वीडियो.

बुद्धा मेडिसन के बारे में लोगों को देंगे जानकारी

कालजंग नीमा का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार,स्वास्थ्य विभाग दिन रात काम कर रहा है. ऐसे में कोरोना वॉरियर के लिए वे प्रार्थना करेंगे इसके अलावा बुद्धा मेडिसन के बारे में भी लोगों को जानकारी देंगे. इसमे व्यायाम से लेकर बौद्ध धर्म में प्रयोग होने वाली दवाओं को भी लोगों तक पहुंचाने की हर कोशिश करेंगे, ताकि लोगों की इम्यूनिटी को बढ़ाया का सके.

बौद्ध मठ में बुद्धा मेडिसन का जाप करेंगे कालजंग नीमा

कालजंग नीमा का कहना है कि आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में वे अपने बौद्ध मठ में देशभर के कोविड फ्रंट वॉरियर व आम लोगों के लिए बुद्धा मेडिसन का जाप करेंगे, ताकि लोगों का कोरोना संक्रमण से बचाव हो सके. इसके अलावा बौद्ध धर्म मे जितने भी बुद्धा मेडिसन के अनुष्ठान हैं उन अनुष्ठानों के बाद लोगों को इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मेडिसन भी देंगे.

ये भी पढ़ेंः DSP सीमा पाहूजा की अगुवाई में गुड़िया के गुनहगार तक पहुंची थी CBI, एजेंसी ने जुटाई थे साइंटिफिक एवीडेंस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.