ETV Bharat / state

कंटेनमेंट जोन घोषित हुआ किन्नौर का कोठी गांव, 163 लोगों के किए गए कोरोना टेस्ट

किन्नौर के कोठी गांव में कोरोना का पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद आसपास के क्षेत्र को सील किया गया है. वहीं, संक्रमित महिला के संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

Kothi village declared as a  Containment Zone
फोटो
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:41 PM IST

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के पास कोठी गांव में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने गांव के ऊपरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित दिया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव महिला के घर और आसपास के क्षेत्र को सील किया और क्षेत्र लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि दो दिन पहले कोठी गांव में एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि महिला जिन भी लोगों के संपर्क में आई हैं उन्हें भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

यह महिला पिछले दिनों भावावेली के यांगपा गांव में दो कोरोना मरीजो के सम्पर्क में आई थी, जिसके बाद अब यह महिला कोठी गांव में करीब 50 लोगों के सम्पर्क में आई है. डीसी ने कहा कि संक्रमित महिला के संपर्क में आए सभी लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

बता दें कि कोठी गांव रिकांगपिओ का सबसे करीबी गांव हैं, जहां सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी और बाजार के व्यापारी भी रहते हैं. ऐसे में कई व्यापारियों समेत कर्मचारी भी इन दिनों होम क्वारंटाइन हैं. जिसके चलते बाजार के काम के साथ-साथ सरकारी काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

वहीं, डीसी किन्नौर ने कोठी के ग्रामीणों से फिलहाल घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: निजी संस्थान द्वारा छात्रों को डिग्रियां न देने पर हरकत में आई पुलिस, संस्थान प्रबंधकों को किया तलब

किन्नौर: जिला मुख्यालय रिकांगपिओ के पास कोठी गांव में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने गांव के ऊपरी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित दिया है. वहीं, कोरोना पॉजिटिव महिला के घर और आसपास के क्षेत्र को सील किया और क्षेत्र लोगों को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

इस बारे में डीसी किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि दो दिन पहले कोठी गांव में एक महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि महिला जिन भी लोगों के संपर्क में आई हैं उन्हें भी होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

यह महिला पिछले दिनों भावावेली के यांगपा गांव में दो कोरोना मरीजो के सम्पर्क में आई थी, जिसके बाद अब यह महिला कोठी गांव में करीब 50 लोगों के सम्पर्क में आई है. डीसी ने कहा कि संक्रमित महिला के संपर्क में आए सभी लोगों के कोरोना टेस्ट किए गए हैं.

बता दें कि कोठी गांव रिकांगपिओ का सबसे करीबी गांव हैं, जहां सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी और बाजार के व्यापारी भी रहते हैं. ऐसे में कई व्यापारियों समेत कर्मचारी भी इन दिनों होम क्वारंटाइन हैं. जिसके चलते बाजार के काम के साथ-साथ सरकारी काम भी प्रभावित हो रहे हैं.

वहीं, डीसी किन्नौर ने कोठी के ग्रामीणों से फिलहाल घर से बाहर न निकलने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: निजी संस्थान द्वारा छात्रों को डिग्रियां न देने पर हरकत में आई पुलिस, संस्थान प्रबंधकों को किया तलब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.