ETV Bharat / state

ये लागी नाटी! पर्यटन स्थल रौला क्लिफ में महिलाओं ने किया किन्नौरी डांस, वीडियो वायरल - hp news hindi

किन्नौर की संस्कृति को ही दर्शाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि किन्नौर जिले के निचार गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रौला क्लिफ में किन्नौर नृत्य किया. पढ़ें पूरी खबर....(kinnauri dance video)

kinnauri dance video
kinnauri dance video
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 1:45 PM IST

किन्नौर: किन्नौर जिला अपनी संस्कृति, खान-पान व पारम्परिक वेशभूषा और नृत्य के लिए पूरे विश्वभर में जाना जाता है. यहां की महिलाओं व पुरुषों की पोशाक की विशेष पहचान है. जिन्हें पहकर शादी व अन्य समारोहों में शिरकत की जाती है. पांरपरिक पोशाक और गहने पहनकर पारंपरिक नृत्य में भाग लेना यहां की संस्कृति है. (kinnauri dance video)

वहीं, किन्नौर की संस्कृति को ही दर्शाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि किन्नौर जिले के निचार गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रौला क्लिफ में किन्नौर नृत्य किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाओं ने ऊन से बने वस्त्र और जेवर पहने हैं जिनका वजन करीब 25 किलो के आसपास है. (rolla cliff kalpa) (kinnauri dance at rolla cliff)

वीडियो.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाएं और पुरुष सभी मिलकर किन्नौरी डांस कर रहे हैं. यह वीडियो कल्पा स्थित रौला क्लिफ जिसे इंटरनेट पर कुछ लोगों द्वारा सुसाइड पॉइंट के नाम से भी अंकित किया गया है, उस जगह का है. रौला क्लिफ में यह पहली बार है जब किन्नौर की महिलाओं ने एक साथ किन्नौर के पारंपरिक परिधान पहनकर नृत्य किया है.

ये भी पढ़ें: बागवानों के लिए खुशखबरी: सेब ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ड्रोन, किन्नौर में ट्रायल रहा सफल

किन्नौर: किन्नौर जिला अपनी संस्कृति, खान-पान व पारम्परिक वेशभूषा और नृत्य के लिए पूरे विश्वभर में जाना जाता है. यहां की महिलाओं व पुरुषों की पोशाक की विशेष पहचान है. जिन्हें पहकर शादी व अन्य समारोहों में शिरकत की जाती है. पांरपरिक पोशाक और गहने पहनकर पारंपरिक नृत्य में भाग लेना यहां की संस्कृति है. (kinnauri dance video)

वहीं, किन्नौर की संस्कृति को ही दर्शाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि किन्नौर जिले के निचार गांव की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा पहनकर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रौला क्लिफ में किन्नौर नृत्य किया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाओं ने ऊन से बने वस्त्र और जेवर पहने हैं जिनका वजन करीब 25 किलो के आसपास है. (rolla cliff kalpa) (kinnauri dance at rolla cliff)

वीडियो.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिलाएं और पुरुष सभी मिलकर किन्नौरी डांस कर रहे हैं. यह वीडियो कल्पा स्थित रौला क्लिफ जिसे इंटरनेट पर कुछ लोगों द्वारा सुसाइड पॉइंट के नाम से भी अंकित किया गया है, उस जगह का है. रौला क्लिफ में यह पहली बार है जब किन्नौर की महिलाओं ने एक साथ किन्नौर के पारंपरिक परिधान पहनकर नृत्य किया है.

ये भी पढ़ें: बागवानों के लिए खुशखबरी: सेब ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा ड्रोन, किन्नौर में ट्रायल रहा सफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.