किन्नौरः जिला किन्नौर युवा कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्र प्रभाकर नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार पर महंगाई को लेकर घेरा चन्द्र प्रभाकर नेगी ने कहा कि केंद्र सरकार हर दिन महंगाई को बढा रही है. ऐसे में आम व्यक्ति पर महंगाई का भारी बोझ पड़ रहा है, जिससे लोगों को अब इस महंगाई के समय मे आर्थिक तंगी से भी परेशानियां आ रही हैं.
निरंतर बढ़ते जा रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
चन्द्र प्रभाकर नेगी ने कहा कि आज देश के अंदर पेट्रोल-डीजल के दाम निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, रसोई गैस के दामों में भी निरंतर वृद्धि हो रही है, जिससे अब गृहणियों का रसोई बजट भी बिगड़ गया है. उन्होंने कहा कि देश के अंदर दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है, लेकिन कमाई के कोई साधन सरकार तैयार नही कर रही है. देश मे बढ़ती महंगाई से हर व्यक्ति परेशान है. ऐसे में सरकार को देश व प्रदेश में महंगाई पर अंकुश लगाने के साथ लोगों की कमाई के विभिन्न साधन तैयार करने चाहिए.
चन्द्र प्रभाकर नेगी ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश सरकार करोड़ों के कर्ज में डूबी हुई है. कर्ज का पूरा करने के लिए आम व्यक्ति पर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार महंगाई पर अंकुश नही लगाती तो जिला युवा कांग्रेस सड़को पर उतरने से गुरेज नहीं करेगी.
पढ़ें: निलंबन वापस लेने तक सदन की कार्यवाही में नहीं लेंगे हिस्सा: कांग्रेस