किन्नौर: लैंडस्लाइ़ड की वजह से किन्नौर में निगुलसारी के पास एनएच 5 पिछले सात दिनों से बाधित है. वहीं, बीती रात एक एंबुलेंस अस्पताल जाने के लिए यहां आई, लेकिन रास्ता बंद होने की वजह से आगे नहीं जा पाई. जिससे एंबुलेंस में सवार मरीज की तबीयत बिगड़ गई. वहीं, मौके पर मौजूद कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी और पुलिस जवानों ने मरीज को कंधे पर उठाकर पहाड़ियों से पैदल होते हुए रामपुर की ओर पहुंचाया. जहां से मरीज को दूसरी गाड़ी में अस्पताल भेजा गया. वहीं, मंत्री नेगी की इस कार्य की लोगों ने जमकर तारीफ की.
किन्नौर जिले के निगुलसारी के पास एनएच बाधित होने के चलते लोगों को ऊपरी पहाड़ियों से कई घंटो तक पैदल चलकर अपने गंत्वयों तक पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे मे तरांडा पंचायत के महिलाओं द्वारा लोगों को निःशुल्क खाने पीने की व्यवस्था भी की गई है. ताकि लोगों को परेशानी न हो. बता दें कि निगुलसारी के पास हाईवे बंद होने के बाद से इस जगह पर आपात परिस्थितियो में मरीजों को आवाजाही करने में अभी भी दिक्कतें आ रही है.
बीती रात निगुलसारी के पास एक एंबुलेंस एक मरीज और गर्भवती महिला को लेकर रामपुर की ओर जा रही थी, लेकिन एनएच बंद होने के कारण मरीज की मौके पर तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान वहां सड़क खोलने के काम का निरीक्षण कर रहे कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने पुलिस जवानों के साथ मिलकर मरीज को कंधों पर उठाकर एनएच की दूसरी ओर रामपुर की तरफ तक पहुंचाया. जहां से मरीज को सुरक्षित चिकित्सालय के लिए दूसरे वाहन में भेजा गया.
मंत्री जगत सिंह नेगी के इस कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि 7वें दिन भी एनएच 5 की बहाली के लिए प्रशासन लगातार मौके पर कार्य में जुटा हुआ है. अगले दो दिनों के भीतर एनएच बहाली की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके बाद जिला के सेब और अन्य फसल को मंडी तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Kinnaur Landslide: किन्नौर में नेसंग झूला के पास लैंडस्लाइड, NH 5 पर यातायात ठप, लोगों की बढ़ी मुश्किलें