किन्नौर: किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होने कहा है कि बीते वर्ष जब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जब किन्नौर महोत्सव के कार्यक्रम में आना था तो उससे पूर्व उनके खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी ने किन्नौर में ठप पड़े विकास कार्यों के लिए अनशन किया था.
नेगी ने कहा कि इसपर कांग्रेस कमेटी ने जयराम ठाकुर को स्वागत में काले झण्डे दिखाने की चेतावनी दी थी, लेकिन सरकार के कुछ नुमाइंदों ने उस वक्त किन्नौर में आकर प्रशासन के माध्यम से विधायक को मुख्यमंत्री से बातचीत करने का आग्रह किया. जिसपर विधायक किन्नौर के साथ एक दल किन्नौर की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मिला था.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी को आश्वासन दिया था कि किन्नौर में सारे कार्य होंगे और विधायक को उनके क्षेत्र में सभी कमेटियों का अध्यक्ष बनाने के बारे में विचार करेंगे, लेकिन एक वर्ष बीत जाने पर जयराम सरकार ने विश्वास तोड़ा है. किन्नौर में आजतक एक इंच भर काम नहीं हुआ है और न ही जयराम ठाकुर ने अपने वादे पूरे किए है. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी ने जयराम ठाकुर को किन्नौर दौरे पर आने के दौरान उनका काले झण्डों से स्वागत करने की चेतावनी दी है और इस बार कोई समझौता नहीं करने की बात भी कही है.