किन्नौर: हिमाचल प्रदेश में बरसाती कहर का असर अभी भी जारी है. हालांकि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ है, लेकिन लगातार हुई बारिश के चलते पहाड़ों पर मिट्टी का स्ट्राटा कमजोर पड़ गया है. जिसके कारण आए दिन प्रदेश में लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ क्षेत्रों में पहाड़ों से लगातार चट्टानें गिर रही हैं. वाहन चालक जान हथेली पर रखकर इन जगहों पर सफर कर रहे हैं. ताजा मामला किन्नौर जिले का है. जहां नेशनल हाईवे-5 पर हुई लैंडस्लाइड की चपेट में सेब से भरी एक पिकअप आ गई. जिससे पूरा सेब हाईवे पर बिखर गया. साथ ही पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई.
लैंडस्लाइड की चपेट में आई पिकअप: मिली जानकारी के अनुसार किन्नौर के निगुलसरी में वीरवार सुबह एनएच-5 पर पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ और बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरी. जिसकी चपेट में एक पिकअप गाड़ी आ गई. ये पिकअप सेब से लदी हुई थी और सेब की ब्रिकी के लिए सेब मंडी जा रही थी. हालांकि, गनीमत रही की इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. पहाड़ी से गिर रही चट्टानें पिकअप के पिछले हिस्से पर गई. जिसके चलते गाड़ी के ड्राइवर और कंडक्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, चट्टानों की चपेट में आने से पिकअप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सारा सेब हाईवे पर गिर कर बिखर गया.
NH-5 पर रुकी ITBP की गाड़ी: हादसे के बाद एनएच-5 पर दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई और यातायात बाधित हो गया. वहीं, इस दौरान भारत-चीन सीमा पर जा रहे आईटीबीपी की गाड़ियां भी थम गई और उन्हें भी यातायात बहाल होने तक घंटों इंतजार करना पड़ा. हादसे के बाद से प्रशासन भी हाईवे की बहाली के कार्य में जुट गया और सड़क से मलबा और चट्टानें हटाई जा रही हैं, लेकिन इस दौरान भी पहाड़ी से बीच-बीच में चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी रहा. जिससे हाईवे बहाल करने में परेशानी हुई.
हाईवे बहाली का काम जारी: डीसी किन्नौर तोरुल एस रवीश ने बताया कि एक सेब से लदी पिकअप एनएच-5 पर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई है. सड़क से चट्टानें और मलबा हटाया जा रहा है. हाईवे को जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा. मौके पर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. जिनकी निगरानी में वाहनों को यहां से गुजारा जा रहा है, क्योंकि पहाड़ी से अभी भी चट्टानें गिर रही हैं. इसलिए खतरा अभी टला नहीं है.
ये भी पढे़ं: Chandigarh-Manali Highway Closed: झलोगी टनल के मुहाने पर पहाड़ी से गिरा पत्थर, चंडीगढ़-मनाली हाइवे फिर से बंद