ETV Bharat / state

किन्नौर में 8 जून के बाद भी नहीं खुलेंगे होटल, जिला पर्यटन अधिकारी ने की पुष्टि - किन्नौर प्रशासन

किन्नौर के होटल कारोबारियों ने कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य होने तक होटल बंद रखने का फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने भी किन्नौर होटल एसोसिएसन के इस फैसले का स्वागत किया है. इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि किन्नौर होटल एसोसिएशन और प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी, जिसमें जिला के सभी होटल कारोबारियों ने होटल बंद रखने का निर्णय लिया है.

kinnaur
किन्नौर
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 7:29 PM IST

किन्नौर: हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश के होटल कारोबारियों को राहत भरी खबर मिली थी. सरकार के आदेशों के तहत आठ जून के बाद हिमाचल में सभी होटलों को खोलने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन किन्नौर होटल एसोसिएशन ने जिला पर्यटन अधिकारी को किन्नौर में होटल बंद रखने का सुझाव दिया था.

ऐसे में जिला पर्यटन अधिकारी ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा कि कोरोना वायरस के मामले सामान्य होने तक किन्नौर में होटल बंद रखे जाएंगे. इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि किन्नौर होटल एसोसिएशन और प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी, जिसमें जिला के सभी होटल कारोबारियों ने होटल बंद रखने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

होटल कारोबारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला प्रशासन से भी कोरोना संक्रमण के थमने तक होटलों को बंद रखने के लिए मांग रखी थी, जिसपर प्रशासन ने इस निर्णय का स्वागत किया है. होटल कारोबारियों का कहना है कि जब तक हिमाचल सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में पर्यटन की दृष्टि से किसी भी व्यक्ति को घूमने की अनुमति नहीं होगी.

साथ ही कोई व्यक्ति अपने सरकारी व दूसरे कार्यों से किन्नौर आता है, तो उसे प्रशासन से संपर्क करने के बाद ही रेस्ट हाउस में ठहरने दिया जाएगा, लेकिन इसके अलावा बाहर घूमने पर प्रतिबंध रहेगा.

बता दें कि जिला किन्नौर अपने पर्यटन व खूबसूरती के लिए जाना जाता है. ऐसे में प्रदेश स्तर के पर्यटकों के आने की संभावना भी बढ़ सकती है और होटल एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के विषय को गंभीरता दिखाते हुए सभी बड़े व छोटे होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स! रोटी और छत से वंचित हो रहे HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर

किन्नौर: हिमाचल सरकार की ओर से प्रदेश के होटल कारोबारियों को राहत भरी खबर मिली थी. सरकार के आदेशों के तहत आठ जून के बाद हिमाचल में सभी होटलों को खोलने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन किन्नौर होटल एसोसिएशन ने जिला पर्यटन अधिकारी को किन्नौर में होटल बंद रखने का सुझाव दिया था.

ऐसे में जिला पर्यटन अधिकारी ने इस निर्णय का स्वागत किया है और कहा कि कोरोना वायरस के मामले सामान्य होने तक किन्नौर में होटल बंद रखे जाएंगे. इस बारे में जिला पर्यटन अधिकारी अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि किन्नौर होटल एसोसिएशन और प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी, जिसमें जिला के सभी होटल कारोबारियों ने होटल बंद रखने का निर्णय लिया है.

वीडियो रिपोर्ट

होटल कारोबारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला प्रशासन से भी कोरोना संक्रमण के थमने तक होटलों को बंद रखने के लिए मांग रखी थी, जिसपर प्रशासन ने इस निर्णय का स्वागत किया है. होटल कारोबारियों का कहना है कि जब तक हिमाचल सरकार के निर्देशों के अनुसार जिला में पर्यटन की दृष्टि से किसी भी व्यक्ति को घूमने की अनुमति नहीं होगी.

साथ ही कोई व्यक्ति अपने सरकारी व दूसरे कार्यों से किन्नौर आता है, तो उसे प्रशासन से संपर्क करने के बाद ही रेस्ट हाउस में ठहरने दिया जाएगा, लेकिन इसके अलावा बाहर घूमने पर प्रतिबंध रहेगा.

बता दें कि जिला किन्नौर अपने पर्यटन व खूबसूरती के लिए जाना जाता है. ऐसे में प्रदेश स्तर के पर्यटकों के आने की संभावना भी बढ़ सकती है और होटल एसोसिएशन ने कोरोना वायरस के विषय को गंभीरता दिखाते हुए सभी बड़े व छोटे होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया है.

पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स! रोटी और छत से वंचित हो रहे HRTC के ड्राइवर-कंडक्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.