किन्नौर: राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव 30 अक्टूबर से दो नवम्बर तक रिकांगपिओ स्थित रामलीला मैदान में मनाया जाएगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिला प्रशासन ने बैठक का आयोजन किया. महोत्सव में खेल प्रतियोगिताओं के अलावा सांस्कृतिक संध्याओं, वाद्य यंत्रों और लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
फेस्ट में स्थानीय महिला मंडल परम्परागत व्यंजनों के स्टॉल भी लगाएंगे. वहीं, प्रदेश सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सरकारी व गैर सरकारी संगठनों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. सहायक आयुक्त ने बताया कि महोत्सव के दौरान उत्तर क्षेत्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर की छह टीमें हिस्सा लेंगी. महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए इच्छुक कलाकार 18 से 20 अक्टूबर तक ऑडिशन दे सकते हैं.