किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस ने प्रदेश व केंद्र सरकार का लॉकडाउन के समर्थन को सही ठहराया है. डॉ. सूर्या बोरस ने रिकांगपिओ में लोगों को रोजाना रोजमर्रा की खरीदारी के समय मास्क लगाकर बाजार में आने की अपील की है.
किन्नौर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. सूर्या बोरस ने कहा कि इस वक्त देश के हर व्यक्ति को कोरोना से जंग में एक होकर लड़ाई लड़नी होगी. इस लड़ाई में राजनीति के बजाय आपस में ऐसी खतरनाक महामारी से बचाव के उपाय भी करने चाहिए.
डॉ. सूर्या बोरस ने जिला के सभी लोगों से प्रशासन व सरकार के आदेशों की सख्ती से पालना करने की अपील भी की है, ताकि जल्द ही कोरोना वायरस का संक्रमण थम जाए.उन्होंने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में लोगों की बढ़ती भीड़ पर भी लोगों को एक दूसरे से दूरी बनाकर खरीदारी करने के साथ में दुकानों में भीड़ न लगाकर सोशल डिस्टेंस रखकर सामान लेने की अपील की है.
बता दें कि प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिला में तीन घंटे का समय बाजार में खरीदारी के लिए रखा है. इसका समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक है. ऐसे में रिकांगपिओ में बढ़ती भीड़ और सोशल डिस्टेंस को कई बार लोग तोड़ते दिखे है. ऐसे में लोगों से रोजाना कोई न कोई बड़ा अधिकारी या सामाजिक कार्यकर्ता लोगों को जागरूक भी करते रहते है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फंसे हिमाचलियों के लिए शेल्टर होम शुरू