किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में बीते दिनों में हुई लगातार बर्फबारी के बाद पीने के पानी की समस्या चल रही है. जिसके बाद समूचे जिले में पानी के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को कई किलोमीटर दूर जाकर पानी भरना पड़ा रहा है. एसे में पानी की इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से टेंकरों के जरिए से पानी दिया जा रहा है.
वहीं, इस बारे में एसडीएम कल्पा ने कहा कि जिला में लगातार बर्फबारी के कारण समूचे जिला भर में पानी की काफी समस्याएं आ रही है क्योंकि पीने के पानी के सारे मुख्यस्त्रोत ठप हो चुके हैं. जिसकारण पीने के पानी की समस्या जिले में पिछले कई दिनों से चली हुई है. ऐसे खासकर रिकांगपिओ क्षेत्र में पीने के पानी की सबसे अधिक समस्या थी वहां प्रशासन की ओर से टेंकरों के जरिए से पानी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः बर्फबारी के बाद 'चांदी' की तरह चमका किन्नौर
बता दें कि जिला में इन दिनों पीने के पानी की समस्या के चलते लोगों ने प्रशासन के समक्ष कई बार शिकायत भी की है, लेकिन किन्नौर में प्रशासन के अधिकारी भी स्वयम इस परिस्थियों से गुजर रहे हैं क्योंकि जिला में लगभग सभी इलाकों में पीने का पानी पिछले 14 दिनों से सुचारू रूप से नहीं मिल रहा है. वहीं, मौसम साफ होते ही सभी अपने विभाग की ठप पड़ी सुविधाओं की बहाली के काम पर जुट रहे हैं.