किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में बुधवार को आईटीबीपी के 17वीं बटालियन ने संविधान दिवस मनाया. इस दौरान एसपी किन्नौर सज्जू राम राणा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में एसपी किन्नौर व आईटीबीपी के अधिकारियों ने संविधान पट्टिका पर अपने हस्ताक्षर कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की.
एसपी किन्नौर सज्जू राम राणा ने कहा कि पिछले वर्ष 26 नवंबर से ही देश के अंदर केंद्र सरकार द्वारा सविधान दिवस कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. इसके बाद समय समय पर प्रशासन ने भी इस कार्यक्रम को मनाया है. इसी के तहत बुधवार को आईटीबीपी के 17वीं बटालियन के अधिकारियों और जवानों ने भी इस कार्यक्रम को चलाया है, जिसमें लोगों को संविधान के बारे में जानकारी दी जा रही है.
![ITBP soldiers celebrate constitution day in reckong peo](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-knr-kinnaurpeosawidhandivascelebrateitbp-01-pkg-10008_19022020134634_1902f_1582100194_913.jpg)
एसपी किन्नौर ने कहा कि पूरे साल भर चलने वाले इस कार्यक्रम में जानकार लोगों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संविधान के बारे में लोगों को अवगत करवाना चाहिए, ताकि सभी लोग देश के संविधान के प्रति जागरूक हो और कोई भी संविधान के मौलिक अधिकार से बाहर जाकर कोई काम न करे, जिससे देश और प्रदेश को हानि न हो.
एसपी किन्नौर ने कहा कि संविधान भारतीयों के लिए प्रतिष्ठा और भारत की एकता है, जिसे सभी लोगों को निभाना चाहिए. बता दें कि आईटीबीपी की 17वीं बटालियन द्वारा संविधान दिवस पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत अब जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में भी हस्ताक्षर अभियान के साथ लोगों को संविधान के बारे में जानकारियां देंगे.
ये भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सर्तक, लोगों को दी सावधानी बरतने की नसीहत