ETV Bharat / state

एचपीपीसीएल पर 41 मजदूरों को नौकरी से निकालने का आरोप, यूनियन ने बताया श्रम कानूनों का उल्लंघन

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 11:01 PM IST

जनजातीय जिला किन्नौर के एचपीपीसीएल जल विद्युत परियोजना पर पंगी गांव के मजदूरों ने आरोप लगाया है कि एचपीपीसीएल परियोजना ने 41 मजदूरों को बिना सूचना दिए नौकरी से निकाल दिया.

HPPCL accused of expelling workers
एचपीपीसीएल पर 41 मजदूरों को नौकरी से निकालने का आरो

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के एचपीपीसीएल जल विद्युत परियोजना पर पंगी गांव के मजदूरों ने आरोप लगाया है कि एचपीपीसीएल परियोजना ने 41 मजदूरों को बिना सूचना दिए नौकरी से निकाल दिया.

इस बारे में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नेत्र नेगी ने कहा कि एचपीपीसीएल के ठेकेदार कंपनी शिव शक्ति और पटेल कंपनी ने मजदूरों को जबरन काम से बाहर किया है. इसके चलते 41 मजदूरों के घर के चूल्हे जलना बंद हो गए हैं.

नेत्र नेगी ने कहा पिछले कई महीनों से बिना रोजगार के घर बार चलना मुश्किल है और बेरोजगारी के चलते सभी मजदूर काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबकि शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल कंपनी और एचपीपीसीएल के अधीन काम कर रही है. पिछले दिनों 41 मजदूरों को एग्रीमेंट साइन होने के बाद भी बिना सूचना और बिना कारण के शिव शक्ति सब कन्सट्रक्शन और पटेल कंपनी ने योजनाबद्ध तरीके से निकाल दिया है.

नेत्र नेगी ने कहा कि एचपीपीसीएल, पटेल, शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी आपस में मिलकर झूठी बयानबाजी कर रही हैं कि अब परियोजना में कंस्ट्रक्शन काम बंद है, लेकिन मौके पर अभी भी कम चला हुआ है. साथ ही बाहर से मजदूर लाकर गुपचुप तरीके से काम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन कर एचपीपीसीएल व अन्य कंस्ट्रक्शन कंपनियां मजदूरों को काम पर वापिस नहीं ले रही है. ये लेबर कानूनों का उल्लंघन है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलां री हालत पर हाईकोर्टे सरकारा ते मंगया शपथ पत्र, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के एचपीपीसीएल जल विद्युत परियोजना पर पंगी गांव के मजदूरों ने आरोप लगाया है कि एचपीपीसीएल परियोजना ने 41 मजदूरों को बिना सूचना दिए नौकरी से निकाल दिया.

इस बारे में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नेत्र नेगी ने कहा कि एचपीपीसीएल के ठेकेदार कंपनी शिव शक्ति और पटेल कंपनी ने मजदूरों को जबरन काम से बाहर किया है. इसके चलते 41 मजदूरों के घर के चूल्हे जलना बंद हो गए हैं.

नेत्र नेगी ने कहा पिछले कई महीनों से बिना रोजगार के घर बार चलना मुश्किल है और बेरोजगारी के चलते सभी मजदूर काफी परेशान हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जबकि शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी पटेल कंपनी और एचपीपीसीएल के अधीन काम कर रही है. पिछले दिनों 41 मजदूरों को एग्रीमेंट साइन होने के बाद भी बिना सूचना और बिना कारण के शिव शक्ति सब कन्सट्रक्शन और पटेल कंपनी ने योजनाबद्ध तरीके से निकाल दिया है.

नेत्र नेगी ने कहा कि एचपीपीसीएल, पटेल, शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी आपस में मिलकर झूठी बयानबाजी कर रही हैं कि अब परियोजना में कंस्ट्रक्शन काम बंद है, लेकिन मौके पर अभी भी कम चला हुआ है. साथ ही बाहर से मजदूर लाकर गुपचुप तरीके से काम हो रहा है.

उन्होंने कहा कि कानून का उल्लंघन कर एचपीपीसीएल व अन्य कंस्ट्रक्शन कंपनियां मजदूरों को काम पर वापिस नहीं ले रही है. ये लेबर कानूनों का उल्लंघन है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: सरकारी स्कूलां री हालत पर हाईकोर्टे सरकारा ते मंगया शपथ पत्र, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

Intro:किन्नौर न्यूज़।

किंन्नौर के पंगी गाँव के मजदूरों ने एचपीपीसीएल के खिलाफ लगाया आरोप,कहा जबरन किया गया काम से बाहर,मजदूरों को नही लिया जा रहा काम पर।

किन्नौर-जनजातीय जिला किंन्नौर के एचपीपीसीएल नामक जलविद्युत परियोजना पर पंगी गाँव के मजदूरों ने आरोप झडा है कि एचपीपीसीएल परियोजना ने 41 मजदूरों को बिना सूचना के काम से बाहर किया है।

इस बारे में मजदूर यूनियन के अध्यक्ष नेत्र नेगी ने कहा कि एचपीपीसीएल के ठेकेदार कम्पनी शिव शक्ति व पटेल कम्पनी ने मजदूरों को जबरन काम से बाहर किया है जिसके चलते 41 मजदूरों के घर के चूल्हे जलना बन्द हो गए है।



Body:नेगी ने कहा पिछले कई महीनों से बिना रोजगार के घर बार चलना मुश्किल है और बेरोज़गारी के चलते सभी मजदूर काफी परेशान हो रहे है।
उन्होंने कहा कि जबकि शिव शक्ति सब कंस्ट्रक्शन कंपनी जो पटेल व एचपीपीसीएल के अधीन काम कर रही है और 41 मजदूरों ने शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम किया है और एग्रीमेंट भी बना है उसके बावजूद भी बिना सूचना और बिना कारण के शिव शक्ति सबकन्सट्रक्शन व पटेल कम्पनी ने योजनाबद्ध तरीके से गरीब मजदूरों को काम से बाहर निकल दिया है ।




Conclusion:उन्होंने कहा कि एचपीपीसीएल, पटेल,शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी आपस में मिलकर झूठे बयानबाज़ी कर रही है कि अब परियोजना में कंस्ट्रक्शन काम बन्द है लेकिन मौके पर अभी भी कम चला हुआ है और बाहर से मजदूर लेकर गुपचुप तरीके से काम हो रहा है उन्होंने कहा कि कानून की उलंघन कर एचपीपीसीएल व अन्य कंस्ट्रक्शन कंपनी मजदूरों को कम पर वापिस नही ले रही है जो लेबर कानूनों का उलंघन भी है जबकि इस विद्युत परियोजना में सभी मजदूरों की ज़मीन भी अर्जन की गई है और उनको काम से भी बाहर कर दिया है।


बाईट--नेत्र नेगी--मजदूर यूनियन अध्यक्ष पंगी गाँव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.