ETV Bharat / state

हिमाचली नाइट में एसी भारद्वाज ने जमाया रंग, पहाड़ी गानों में थिरके सबके पैर

author img

By

Published : Nov 2, 2019, 12:40 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 1:39 PM IST

हिमाचली नाइट में एसी भारद्वाज ने किन्नौर वासियों को पहाड़ी गानों की धुन में नाचने को मजबूर कर दिया. भारद्वाज के गानों पर सबके पैर थिरक रहे थे.

हिमाचली नाइट में एसी भारद्वाज ने जमाया रंग, पहाड़ी गानों में थिरके सबके पैर

किन्नौर: जिला में आयोजित किन्नौर महोत्सव की रात्रि संध्या के मौके पर हिमाचल के मशहूर गायक एसी भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन किया. इस मौके पर उपायुक्त किन्नौर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.

एसी भारद्वाज ने किन्नौरी, कुल्लू, शिमला के साथ बॉलीवुड और नेपाली गानों से लोगों को रामलीला मैदान में नाचने के लिए मजबूर कर दिया. एसी भारद्वाज को देखने के लिए किन्नौर के दूरदराज के क्षेत्रों से भी सैकडों लोग रात्रि संध्या में शामिल हुए.

वीडियो

बता दें कि राज्य स्तरीय चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को रिकांगपिओ के राम लीला मैदान में हुआ. लोगों से इस चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया.

किन्नौर: जिला में आयोजित किन्नौर महोत्सव की रात्रि संध्या के मौके पर हिमाचल के मशहूर गायक एसी भारद्वाज ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन किया. इस मौके पर उपायुक्त किन्नौर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे.

एसी भारद्वाज ने किन्नौरी, कुल्लू, शिमला के साथ बॉलीवुड और नेपाली गानों से लोगों को रामलीला मैदान में नाचने के लिए मजबूर कर दिया. एसी भारद्वाज को देखने के लिए किन्नौर के दूरदराज के क्षेत्रों से भी सैकडों लोग रात्रि संध्या में शामिल हुए.

वीडियो

बता दें कि राज्य स्तरीय चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को रिकांगपिओ के राम लीला मैदान में हुआ. लोगों से इस चार दिवसीय किन्नौर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद लिया.

Intro:हिमाचली नाइट में एसी भारद्वाज ने नचाये किन्नौरवासियो को,पहाड़ी गानों की धुन में रंगा किन्नौर,ठंड में भी भारद्वाज के गानों पर थिरक रहे थे सबके पैर,।




Body:जनजातीय जिला किन्नौर में आज हिमाचली रात्रि संध्या पर उपायुक्त किन्नौर बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे और एसपी किन्नौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे और इन अतिथियों का अन्य अधिकारियों ने किन्नौरी शॉल व टोपियों से स्वागत किया, इस दौरान हिमाचल के मशहूर गायक एसी भारद्वाज ने अपने कार्यक्रम के दौरान हिमाचल के भिन्न-भिन्न जिलों के गीतों से किन्नौर महोत्सव में रामलीला मैदान में सभी लोगों का मनोरंजन किया एसी भारद्वाज ने हिमाचल के किन्नौर,लाहौल स्पीति,रामपुर,कुल्लू,बंजार,आनी,करसोग, सोलन,शिमला जिले के व साथ ही साथ बॉलीवुड समेत नेपाली गानों से लोगों को रामलीला मैदान में नाचने में मजबूर किया इस दौरान किन्नौर के दूरदराज क्षेत्रो से भी हिमाचली सन्ध्या पर अपने चहेते गायकों को सुनने के लिए सेकडो लोग आए थे।



Conclusion:एसी भारद्वाज के हालही में कई पहाड़ी गाने यूट्यूब पर छाए थे जिसके बाद एसी भारद्वाज की मांग पूरे प्रदेश के अंदर बढ़ने लगी एसी भारद्वाज ने आज हिमाचली सन्ध्या में किन्नौरी पेप्सी कोला,केलांग की छोरी,दिनगाधींगये,मंडोले आदि गीतों से पूरे रिकांगपिओ के लोगो को रामलीला मैदान में रोके रखा और खूब मनोरंजन किया।
Last Updated : Nov 2, 2019, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.