किन्नौर: हिमाचल प्रदेश का जनजातीय जिला किन्नौर में दो दिन तक हुई बर्फबारी के बाद आज मौसम सुहावना है. किन्नौर में आज चिलचिलाती धूप निकली है. ऐसे में लोग ठंड से राहत महसूस कर रहे हैं. वहीं, मौसम सुहावना होते ही बाजारों में भी चहल पहल शुरू हो गई है. ऊंचे इलाकों मे बागवानों ने सेब तोड़ना शुरू कर दिया है.
पिछले दो दिनों तक किन्नौर में मौसम खराब रहा. जिसकी वजह से ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी तो वहीं कम ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में भी बर्फ की हल्की चादर बिछी रही. ऐसे में जिला का तापमान शून्य के नीचे चला गया. जिसकी वजह से लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं. बर्फबारी के चलते ऊंचे ग्रामीण इलाकों में सेब सीजन पर भी प्रभाव पड़ा है.
जिला किन्नौर के ऊंचे पहाड़ों पर तकरीबन एक से डेढ़ फिट तक बर्फबारी का होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, निचले क्षेत्रों मे बारिश तो ऊंचाई वाले ग्रामीण इलाकों में बर्फ की चादर बिछी है. जिले में ठंड बढ़ने और शीतलहर होने से लोगों को आने वाले महीनों मे पीने के पानी की समस्याए हो सकती है. क्योंकि ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते पेयजल के स्रोत भी जमने लगते हैं.
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में दो दिनों से बर्फबारी और बारिश हो रही थी. जिससे कई जिलों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. लाहौल स्पीति, कुल्ल-मनाली और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्र में बीते दिनों बर्फबारी हुई थी. बर्फबारी होने से तापमान में आई गिरावट से ठंड बढ़ गई. लोग ठंड से बचने के लिए अलावा और ऊनी कपड़ों का सहारा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Himachal Weather: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड में इजाफा, केलांग में 0.7 न्यूनतम तापमान