किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में सुबह से रूक रूक कर हो रही बर्फबारी दोपहर 12 बजे से और अधिक तेज हो गई है. इसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप पड़ गई है. रिकांगपिओ से भी परिवहन निगम की बसों को फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रोका गया है.
बता दें कि जिला में सुबह से हो रही बर्फबारी से वाहनों के टायर फिसल रहे है. इसके कारण अब लोगों को अपने गंतव्य तक पैदल चलकर जाना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी के चलते पहाडों से ग्लेशियर का खतरा भी बना हुआ है, जिसके चलते एनएच पांच पर ब्लैक स्पॉट पर पुलिस जवानों की तैनाती की गई है.
साथ ही सुबह से हो रही बर्फबारी ने एक बार फिर से लोगों के सारे काम प्रभावित कर दिए है. बिजली, पानी, सड़क की समस्याएं फिर से हो रही है. इसके कारण बर्फबारी ने एक बार फिर से लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. फिलहाल एनएच पांच पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है. इस तरह से बर्फबारी के जारी रहने से एनएच पांच के बंद होने की संभावना भी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी का दौर शुरू, कुफरी में 4 इंच स्नो फॉल दर्ज