ETV Bharat / state

किन्नौर के सांगला व पूर्बनी नाले में गिरा ग्लेशियर, अवरुद्ध संपर्क मार्गों को प्रशासन ने किया बहाल

हिमाचल के जिला किन्नौर में सांगला व पूर्बनी नाले में ग्लेशियर गिरा है. जिससे कई संपर्क मार्ग ठप हो गए थे. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सड़कों को बहाल कर दिया गया है, लेकिन पहाड़ियों से अभी भी ग्लेशियर गिरने का खतरा बना हुआ है. (Glacier fell in kinnaur) (Glacier fell in Sangla and Purbani Nala in Kinnaur)

Glacier fell in Sangla and Purbani Nala in Kinnaur.
किन्नौर के सांगला व पूर्बनी नाले में गिरा ग्लेशियर.
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 3:28 PM IST

सांगला व पूर्बनी के संपर्क मार्गों में गिरे ग्लेशियर को जिला प्रशासन कर रहा बहाल.

किन्नौर: जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से मौसम खराब है. जिले में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, जिले में ग्लेशियर गिरने की भी सूचना मिली है. ताजा मामले में जिले के सांगला व पूर्बनी नाले में ग्लेशियर गिरे हैं. जिससे वहां के कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा सुबह से संपर्क मार्गों को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.

अभी भी उड़ रही सफेद धूल- जिला प्रशासन द्वारा सड़कें तो साफ की जा रही हैं, लेकिन जहां ग्लेशियर गिरे हैं वहां अभी भी पहाड़ियों से बर्फ की सफेद धूल उड़ रही है, जो दोबारा ग्लेशियर गिरने के संकेत दे रही हैं. जिले के पूर्बनी समीप नाले में गिरे ग्लेशियर के चलते पूर्बनी सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ था, लेकिन प्रशासन ने मशीनों की सहायता से सड़क से ग्लेशियर को हटा दिया है. सड़क को फिलहाल बहाल कर दिया गया है.

Glacier fell in kinnaur.
सांगला में गिरा ग्लेशियर.

अभी भी ग्लेशियर गिरने का खतरा- जिला प्रशासन के द्वारा सांगला सड़क मार्ग पर गिरे ग्लेशियर ने सड़क को अवरुद्ध किया था, जिसे प्रशासन द्वारा पूरी तरह बहाल कर दिया गया है. लेकिन इन दोनों इलाकों की पहाड़ियों पर बर्फ की उड़ती धूल अभी भी ग्लेशियर के खतरे का संकेत दे रही हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को पूर्बनी व सांगला की ओर ध्यानपूर्वक सफर करने का आग्रह किया है ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो.

Glacier fell in kinnaur.
पूर्बनी नाले में गिरा ग्लेशियर.

जिला प्रशासन ने की ये अपील- जिले के सांगला और पूर्बनी में फिर से ग्लेशियर गिरने के संकेत मिल रहे हैं. जिसके देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से वहां बेवजह सफर न करने की अपील की है. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे आपात स्थिति में ही सफर करें. प्रशासन ने अपील की है कि जब तक सभी सड़कें बहाल नहीं हो जाती और बर्फ सड़कों से हट नहीं जाती तब तक पर्यटक जिले के पर्यटन क्षेत्रों की ओर न जाए, ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गहराया पेयजल संकट, नाले से पानी लाने को मजबूर हुए ग्रामीण

सांगला व पूर्बनी के संपर्क मार्गों में गिरे ग्लेशियर को जिला प्रशासन कर रहा बहाल.

किन्नौर: जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से मौसम खराब है. जिले में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, जिले में ग्लेशियर गिरने की भी सूचना मिली है. ताजा मामले में जिले के सांगला व पूर्बनी नाले में ग्लेशियर गिरे हैं. जिससे वहां के कई संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा सुबह से संपर्क मार्गों को बहाल करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि स्थानीय लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.

अभी भी उड़ रही सफेद धूल- जिला प्रशासन द्वारा सड़कें तो साफ की जा रही हैं, लेकिन जहां ग्लेशियर गिरे हैं वहां अभी भी पहाड़ियों से बर्फ की सफेद धूल उड़ रही है, जो दोबारा ग्लेशियर गिरने के संकेत दे रही हैं. जिले के पूर्बनी समीप नाले में गिरे ग्लेशियर के चलते पूर्बनी सड़क मार्ग अवरुद्ध हुआ था, लेकिन प्रशासन ने मशीनों की सहायता से सड़क से ग्लेशियर को हटा दिया है. सड़क को फिलहाल बहाल कर दिया गया है.

Glacier fell in kinnaur.
सांगला में गिरा ग्लेशियर.

अभी भी ग्लेशियर गिरने का खतरा- जिला प्रशासन के द्वारा सांगला सड़क मार्ग पर गिरे ग्लेशियर ने सड़क को अवरुद्ध किया था, जिसे प्रशासन द्वारा पूरी तरह बहाल कर दिया गया है. लेकिन इन दोनों इलाकों की पहाड़ियों पर बर्फ की उड़ती धूल अभी भी ग्लेशियर के खतरे का संकेत दे रही हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों को पूर्बनी व सांगला की ओर ध्यानपूर्वक सफर करने का आग्रह किया है ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो.

Glacier fell in kinnaur.
पूर्बनी नाले में गिरा ग्लेशियर.

जिला प्रशासन ने की ये अपील- जिले के सांगला और पूर्बनी में फिर से ग्लेशियर गिरने के संकेत मिल रहे हैं. जिसके देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्थानीय लोगों और पर्यटकों से वहां बेवजह सफर न करने की अपील की है. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे आपात स्थिति में ही सफर करें. प्रशासन ने अपील की है कि जब तक सभी सड़कें बहाल नहीं हो जाती और बर्फ सड़कों से हट नहीं जाती तब तक पर्यटक जिले के पर्यटन क्षेत्रों की ओर न जाए, ताकि जानमाल के नुकसान से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें: लाहौल स्पीति में बर्फबारी से गहराया पेयजल संकट, नाले से पानी लाने को मजबूर हुए ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.