ETV Bharat / state

Kinnaur Snowfall News: किन्नौर में मई महीने में हुई बर्फबारी, बारिश और हिमपात से सेब को नुकसान - weather shimla

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले कई भागों में मई में भी बर्फबारी जारी रहने से किसानों-बागवानों सहित आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बीती रात को जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी हुई है. (Himachal weather update) (Kinnaur Snowfall News)

Himachal weather update
किन्नौर में हुई बर्फबारी.
author img

By

Published : May 9, 2023, 3:24 PM IST

किन्नौर में हुई बर्फबारी.

किन्नौर: जिला किन्नौर में इस मर्तबा मई महीने में भी दिसंबर माह की भांति ठंड बढ़ गई है. जिले के ऊंचे ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश ने ठंड का प्रकोप शुरू कर दिया है. लिहाजा किन्नौर जिला अब तक शीत लहर की चपेट में है. लोगों ने दोबारा से गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं.

सेब की फसल कम होने की आशंका: किन्नौर जिला सेब बहुल क्षेत्र है जहां पर प्रतिवर्ष करीब 33 से 35 लाख सेब की पेटियां मंडी तक पहुंचती हैं, लेकिन इस साल मई महीने में बर्फबारी के बाद बागवानों के सेब की फसल पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि बर्फबारी के बाद सेब के पेड़ों की टहनियां टूटने के साथ फ्लावरिंग पर भी इसका असर देखने को मिला है. जिसके चलते सेब की फसल कम होने की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि जिले के निचले क्षेत्रों में सेब के फूलों की अच्छी सेटिंग बताई जा रही है, लेकिन निचले क्षेत्रों में ज्यादा बारिश को नुकसानदायक भी बताया जा रहा है.

Himachal weather update
किन्नौर में हुई बर्फबारी.

Read Also- Lahaul Valley Snowfall: लाहौल घाटी में 1 फीट बर्फबारी, 25 रूटों पर HRTC सेवा बंद

Read Also- Himachal Weather Update: हिमाचल में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, तापमान में गिरावट से बढ़ गई ठंड

प्रशासन ने की ये अपील: जिला किन्नौर के छितकुल व रकछम में करीब 7 से 8 इंच तक बर्फबारी हुई है. वहीं, आसरंग व लिप्पा गांव के ऊंचे क्षेत्रों में करीब 8 इंच व कुनो चारंग की पहाड़ियों पर भी 8 इंच के आसपास बर्फबारी हुई है. ऐसे में इन क्षेत्रों में ठंड के चलते ग्रामीण पिछले 5 दिनों से घरों मे आग का सहारा ले रहे हैं और सड़कों की बात की जाए तो बर्फबारी व बारिश के चलते जिला किन्नौर के निगुलसरी के समीप भी पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं. इस बाबत प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की भी सलाह दी है.

Himachal weather update
किन्नौर में हुई बर्फबारी. (फाइल फोटो).

Read Also- Rescue Of Tourists In Kullu And Lahaul: कुल्लू और लाहौल में पुलिस ने किया 10 पर्यटकों का रेस्क्यू, इन राज्यों के पर्यटकों को निकाला

किन्नौर में हुई बर्फबारी.

किन्नौर: जिला किन्नौर में इस मर्तबा मई महीने में भी दिसंबर माह की भांति ठंड बढ़ गई है. जिले के ऊंचे ग्रामीण इलाकों में बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश ने ठंड का प्रकोप शुरू कर दिया है. लिहाजा किन्नौर जिला अब तक शीत लहर की चपेट में है. लोगों ने दोबारा से गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए हैं.

सेब की फसल कम होने की आशंका: किन्नौर जिला सेब बहुल क्षेत्र है जहां पर प्रतिवर्ष करीब 33 से 35 लाख सेब की पेटियां मंडी तक पहुंचती हैं, लेकिन इस साल मई महीने में बर्फबारी के बाद बागवानों के सेब की फसल पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता नजर आ रहा है, क्योंकि बर्फबारी के बाद सेब के पेड़ों की टहनियां टूटने के साथ फ्लावरिंग पर भी इसका असर देखने को मिला है. जिसके चलते सेब की फसल कम होने की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि जिले के निचले क्षेत्रों में सेब के फूलों की अच्छी सेटिंग बताई जा रही है, लेकिन निचले क्षेत्रों में ज्यादा बारिश को नुकसानदायक भी बताया जा रहा है.

Himachal weather update
किन्नौर में हुई बर्फबारी.

Read Also- Lahaul Valley Snowfall: लाहौल घाटी में 1 फीट बर्फबारी, 25 रूटों पर HRTC सेवा बंद

Read Also- Himachal Weather Update: हिमाचल में आज भी जारी रहेगा बारिश और बर्फबारी का दौर, तापमान में गिरावट से बढ़ गई ठंड

प्रशासन ने की ये अपील: जिला किन्नौर के छितकुल व रकछम में करीब 7 से 8 इंच तक बर्फबारी हुई है. वहीं, आसरंग व लिप्पा गांव के ऊंचे क्षेत्रों में करीब 8 इंच व कुनो चारंग की पहाड़ियों पर भी 8 इंच के आसपास बर्फबारी हुई है. ऐसे में इन क्षेत्रों में ठंड के चलते ग्रामीण पिछले 5 दिनों से घरों मे आग का सहारा ले रहे हैं और सड़कों की बात की जाए तो बर्फबारी व बारिश के चलते जिला किन्नौर के निगुलसरी के समीप भी पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं. इस बाबत प्रशासन ने लोगों को एहतियात बरतने की भी सलाह दी है.

Himachal weather update
किन्नौर में हुई बर्फबारी. (फाइल फोटो).

Read Also- Rescue Of Tourists In Kullu And Lahaul: कुल्लू और लाहौल में पुलिस ने किया 10 पर्यटकों का रेस्क्यू, इन राज्यों के पर्यटकों को निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.