किंन्नौर: सीमावर्ती क्षेत्र सुरु व किन्नौर के गरशु, रूपी,तरांडा,कम्बा के जंगलों में लगी आग से वन संपदा का करोड़ों का नुकसान हुआ है. बीते दो दिनों से इन जंगलों में आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में धुंआ फैला हुआ है और करोड़ों का नुकसान हुआ है.
पिछले दो दिन से सुलग रही इस आग ने सुरु के साथ किन्नौर के आसपास के जंगलों पर भी काफी प्रभाव डाला है. रूपी, कम्बा तक इसकी लपटों ने जंगलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. वहीं गरशु,तरांडा में लगी आग को तो वन विभाग ने पिछले कल काबू कर लिया था. सीमावर्ती क्षेत्र सुरु में जंगलों से आग की निकलती लपटों में रूपी और आसपास के क्षेत्रों में लोग परेशान हैं.
बता दें कि आज किन्नौर से सटे हुए सुरु के जंगलों में भी काफी हद तक वन विभाग व ग्रामीणों ने जंगल की आग पर काबू पाया ,लेकिन इन दिनों जंगलों में सूखे की वजह से आग बुझाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देर शाम सुरु गांव के जंगलों में आग की लपटें तो कम हुई ,लेकिन पूरा इलाका धुआं धुआं हो गया है.