किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ में बाजार के ऊपरी तरफ पेट्रोल पंप से लेकर पीएनबी बैंक तक पिछले वर्ष प्रशासन द्वारा फुटपाथ का निर्माण करवाया गया था, लेकिन आज दिन तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है. फुटपाथ का कार्य आधा अधूरा किया गया है.
बता दें कि पिछले वर्ष बाजार में फुटपाथ कार्य के बाद तहबाजारीयों ने बाजार में कब्जा कर रखा है, जिसके चलते राहगीरों को चलने-फिरने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस फुटपाथ पर लोहे के एंगलों में बचाव के लिए भी कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. जगह-जगह फुटपाथ के निचली तरफ नालियों से गन्दा पानी बह रहा है.
रिकांगपिओ में फुटपाथ पर कब्जा और अधूरे कार्य से बाजार के लोगों व स्कूल के बच्चों को बाजार में वाहनों की भीड़ में चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है. यदि यह फुटपाथ पूरी तरह से तैयार होता जाता है तो बाजार में लोगों को कई परेशानियों से छुटकारा मिलेगा.