किन्नौरः जिला किन्नौर के भावानगर में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा धर्मेंद्र चौहान ने की. इस शिविर में भावानगर में खाद्य सामग्री बेचने वाले सभी दुकानदारों ने हिस्सा लिया.
दुकानदारों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी
सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा धर्मेंद्र चौहान ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दुकानदारों को प्रदान की. साथ ही खाद्य लाइसेंस के नवीनीकरण और नए लाइसेंस के आवेदन की प्रक्रिया के विषय में भी दुकानदारों को अवगत करवाया गया. खाद्य सामग्री की एक्सपायर डेट पर ध्यान देने की भी अपील की गई.
विभाग की ओर से लाइसेंस नवीनीकरण और नए लाइसेंस के आवेदन के लिए की जाने वाली प्रक्रिया को सरल किया गया है. अब व्यापारी घर बैठकर ही स्मार्टफोन, कंप्यूटर या लैपटॉप के माध्यम से लाइसेंस का आवेदन कर सकता है.
जानकारी देने लिए व्यापारियों को बुकलेट्स का वितरण
जिसकी जानकारी देने लिए विभाग की ओर से व्यापारियों को बुकलेट्स का वितरण किया गया. साथ ही साथ जिन व्यापारियों ने इससे पहले खाद्य सुरक्षा की ट्रेनिंग की थी. उन्हें प्रमाण पत्र भी आवंटित किए गए. शिविर में विभाग ने व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना और इसके निराकरण के लिए भी समाधान प्रदान किए गए.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम ठाकुर का करारा हमला, कर्ज के लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेसी दोषी