किन्नौर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर सोनम नेगी ने बताया कि आज जिले मे 180 सैंपल लिये गए थे. जिनमें 156 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव और 24 सैंपल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें 23 ग्रेफ मजदूर हैं.
वहीं, एक सापनी गांव के 81 वर्षीय बजुर्ग जो सोमवार दोपहर बाद क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में दाखिल हुए थे. इन्हें सांस लेने दिक्कत आ रही थी. इसी के चलते इनका कोविड टेस्ट लिया गया. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और वहीं आज शाम उनकी मौत हो गई.
बता दें कि जिला किन्नौर में कोरोना से यह पहली मौत है और अब दिन प्रतिदिन किन्नौर में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किन्नौरवासियों में भी चिंता देखने की मिल रही है और प्रशासन भी इस विषय पर लगातार काम कर रहा है.