किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा के पास दुन्नी गांव के एक मकान में रविवार को करीब शाम चार बजे आग लग गई, जिसके बाद मकान के आसपास के लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि पटाखों के जलाने से ये आग लगी है. आग लगने से घर का काफी हिस्सा जल चुका है. फिलहाल दमकल विभाग आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहा है.
एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.