किन्नौर: जिला किन्नौर में इस समय करीब 80 से ज्यादा लोग होम क्वारंटाइन में रखे गए हैं. क्वारंटाइन में रखे गए इन लोगों ने बीते दिनों में जिला से बाहरी इलाकों का सफर किया है, जबकि कुछ लोग बीते दो दिनों में बद्दी, चंबा जैसे रेड जोन इलाकों से वापिस किन्नौर पहुंचे हैं. जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को सख्ती से नियमों का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं.
होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है. बावजूद इसके कई लोग घरों से बाहर घूमते हुए पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. नियमों की उल्लंघना कर अपनी जान के साथ-साथ दुसरों की जान को खतरे में डालने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें: कर्फ्यू: हिमाचल के मशहूर कॉमेडियन ने की लोगों से घरों में रहने की अपील
डीएम किन्नौर गोपालचंद का कहना है कि जिला किन्नौर में बाहरी इलाकों से सफर कर आने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा घर से बाहर निकलने की सूचना मिली है. ऐसे लोगों को के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ ही डीएम एक्ट, डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात ने हिमाचल में बढ़ाई कोरोना पॉजिटिव की संख्या: सीएम जयराम